कवायद . रेलवे ट्रैक व प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ेगी
Advertisement
95 करोड़ से संवरेगा गौतम स्थान स्टेशन
कवायद . रेलवे ट्रैक व प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ेगी छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के गौतम स्थान स्टेशन को 95 करोड़ की लागत से विकसित किया जायेगा. मंडल रेल प्रबंधक एसके झा के निरीक्षण करने के बाद स्टेशन के विकास व यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य कराने की योजनाओं में तेजी आयी है. धार्मिक […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के गौतम स्थान स्टेशन को 95 करोड़ की लागत से विकसित किया जायेगा. मंडल रेल प्रबंधक एसके झा के निरीक्षण करने के बाद स्टेशन के विकास व यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य कराने की योजनाओं में तेजी आयी है. धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व वाले महर्षि गौतम ऋषि के मंदिर का नजदीकी स्टेशन गौतम स्थान है.
महर्षि गौतम ऋषि के नाम पर ही स्टेशन का नामकरण किया गया है. स्टेशन भवन को महर्षि गौतम ऋषि के मंदिर की तरह बनाया जायेगा और पर्यटन स्थल के रूप में इस क्षेत्र को राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित किया जायेगा. स्टेशन भवन का विस्तार किया जायेगा. बाहरी परिसर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
नेशनल हाइवे 19 से स्टेशन को जोड़ने वाली तीनों रेलवे सड़कों का निर्माण कराया जायेगा और सड़कों के साथ नाला का निर्माण भी कराया जायेगा. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भी कई योजनाएं बनायी गयी है.
छपरा जंकशन के समानांतर विकसित होगा : गौतम स्थान स्टेशन को छपरा जंकशन के समानांतर स्टेशन के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू की गयी है. छपरा जंकशन पर ट्रेनों के बढ़ते दबाव के कारण उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए यह कदम उठाया गया है. गौतम स्थान स्टेशन और छपरा जंकशन के बीच नौ किलोमीटर की दूरी है.
गौतम स्थान स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है
गौतम स्थान का है धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व : सरयू नदी के तट पर स्थित रिविलगंज का महर्षि गौतम ऋषि मंदिर का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रहा है. महर्षि गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या का उद्धार त्रेता युग में किया था, जिसके बाद से इस क्षेत्र की धार्मिक महत्व है. इस क्षेत्र में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन पर्व त्योहार के अवसर पर होता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
गौतम स्थान स्टेशन को विकसित करने की व्यापक योजना बनायी गयी है और इसका कार्यान्वयन करने की तैयारी चल रही है. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास व विस्तार किया जायेगा. इस क्षेत्र के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के अनुरूप विकसित किया जायेगा.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
कराये जायेंगे ये कार्य
स्टेशन भवन का विस्तार किया जायेगा और महर्षि गौतम ऋषि के मंदिर की तर्ज पर निर्माण कराया जायेगा
यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध कराया जायेगा
यात्री विश्रामालय व प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जायेगा
तीनों रेलवे सड़कों का निर्माण कराया जायेगा
प्लेटफॉर्म की लंबाई का विस्तार किया जायेगा
पेयजल आपूर्ति और प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी
रैक हैंडलिंग प्वाइंट का नान इंटरलाकिंग कराया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement