22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से लोग परेशान प्रशासन के प्रति नाराजगी

एकमा : नगर पंचायत एकमा में साफ-सफाई कार्य के लिए विभिन्न वार्ड में सात कर्मी को नियुक्त किया गया है, जिनको प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा संग्रह की जिम्मेवारी सौंपी गयी. विभाग की माने तो इस कार्य के लिए प्रतिमाह एक लाख 99 हजार रुपये खर्च किये जाते है, जो नगर पंचायत के वार्ड संख्या […]

एकमा : नगर पंचायत एकमा में साफ-सफाई कार्य के लिए विभिन्न वार्ड में सात कर्मी को नियुक्त किया गया है, जिनको प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा संग्रह की जिम्मेवारी सौंपी गयी. विभाग की माने तो इस कार्य के लिए प्रतिमाह एक लाख 99 हजार रुपये खर्च किये जाते है, जो नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3, 4, 5, 10, 11, 12, 13 में काम करते हैं .जबकि सात सफाई कर्मी को एक एनजीओ के माध्यम में प्रतिमाह 2500 रुपये मानदेय का भी भुगतान किया जाता है. लोगों का कहना है

कि सरकार व नगर पंचायत के द्वारा खर्च व्यय किये जाने वाले राशि का सदुपयोग धरातल पर नहीं दिखता. जिसके कारण नगर पंचायत के सड़क पर जलजमाव की स्थिति से लोग त्रस्त है. वही इस समस्या को लेकर लोगो ने पूर्व में कई बार नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में हंगामा भी किया, लेकिन विभाग द्वारा अबतक कोई सार्थक पहल नहीं हुआ. इस संबंध में ग्रामीण प्रो राजगृही सिंह, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, अजय प्रसाद, अशोक गुप्ता, सुनील रस्तोगी, लालजी प्रसाद, स्वामीनाथ साह, अनिल प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अवधेश यादव, मदन सिंह, राजेश पाण्डेय, मो अली,अजय पडित आदि लोगो ने रोष व्यक्त किया है. बताया जाता है

कि महीनो से सड़क पर नाला के गंदे पानी के जमाव में दर्जनों लोग बीमार चल रहे है, जिनका उपचार एकमा राजकीय अस्पताल व निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. वही दूसरे तरफ जलजमाव में विषैले मछड़ के प्रकोप से कई लोग ग्रसित है. सड़क पर कीचड़ के चलते रास्ते लोगो के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों का आना-जाना होता है. बावजूद नगर पंचायत के जलजमाव व कचरे का समाधान नहीं होता.

जिससे लोगो में आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है. कचरे व जलजमाव के सफाई कार्मियों की लापरवाही को जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें