36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयघोष व हवन के साथ महायज्ञ संपन्न

डोरीगंज (छपरा) : छपरा पटना मुख्य मार्ग स्थित घेघटा गांव के जिन्न बाबा स्थल के समीप पिछले 12 दिनों से चल रहे 27 कुंडीय दशमहाविद्या रूपांतरण महायज्ञ का समापन मंगलवार को संपन्न हो गया. इस महायज्ञ के समापन पर सुख-समृद्धि व पुण्य-लाभ की कामना से सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने हवन कुंड में आहूति दी. […]

डोरीगंज (छपरा) : छपरा पटना मुख्य मार्ग स्थित घेघटा गांव के जिन्न बाबा स्थल के समीप पिछले 12 दिनों से चल रहे 27 कुंडीय दशमहाविद्या रूपांतरण महायज्ञ का समापन मंगलवार को संपन्न हो गया. इस महायज्ञ के समापन पर सुख-समृद्धि व पुण्य-लाभ की कामना से सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने हवन कुंड में आहूति दी.

इससे पूर्व यज्ञाचार्य आशीष पांडेय द्वारा शंखनाद ध्वनि के बीच यजमानों को मंडप प्रवेश कराया गया. इस दौरान कुल 189 यजमान महिलाओं व पुरुषों ने इस हवन क्रिया में भाग लिया. एक कुंड पर 4-4 की संख्या में कुल 27 हवन कुंडों पर बैठे श्रद्धालुओं की शृंखला में महिलाओं की संख्या अधिक थी. पूर्णाहूति हवन यज्ञ के समापन के साथ ही यज्ञकर्ता योगाधीश्वर संत श्री शिवरंजन स्वामी ने सभी भक्तों के कल्याण व सुख-समृद्धि के लिए प्रधान कुंड से बना माता के भोग लगाये प्रसाद का वितरण स्वयं अपने हाथों से किया.

इस दौरान लोग आशीर्वाद पाने को लेकर घेराबंदी कर बाबा का चरण स्पर्श करते हुए नजर आये. देर रात तक भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को लेकर दूर-दराज से पहुंचे लोगों की भीड़ पंडालों में जमा रही. आयोजन समिति के सदस्य विनोद राय ऋषि सिंह व चंदेश्वर ठाकुर ने बताया कि इस महानुष्ठान की सफलता में साक्षात माता की कृपा शामिल रही. सब कुछ संपूर्णता के साथ संपन्न हो गया. सदस्यों ने बताया कि माता की स्थापित मूर्तियों का विसर्जन भी भव्य रूप से किया जायेगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें