डोरीगंज (छपरा) : छपरा पटना मुख्य मार्ग स्थित घेघटा गांव के जिन्न बाबा स्थल के समीप पिछले 12 दिनों से चल रहे 27 कुंडीय दशमहाविद्या रूपांतरण महायज्ञ का समापन मंगलवार को संपन्न हो गया. इस महायज्ञ के समापन पर सुख-समृद्धि व पुण्य-लाभ की कामना से सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने हवन कुंड में आहूति दी.
इससे पूर्व यज्ञाचार्य आशीष पांडेय द्वारा शंखनाद ध्वनि के बीच यजमानों को मंडप प्रवेश कराया गया. इस दौरान कुल 189 यजमान महिलाओं व पुरुषों ने इस हवन क्रिया में भाग लिया. एक कुंड पर 4-4 की संख्या में कुल 27 हवन कुंडों पर बैठे श्रद्धालुओं की शृंखला में महिलाओं की संख्या अधिक थी. पूर्णाहूति हवन यज्ञ के समापन के साथ ही यज्ञकर्ता योगाधीश्वर संत श्री शिवरंजन स्वामी ने सभी भक्तों के कल्याण व सुख-समृद्धि के लिए प्रधान कुंड से बना माता के भोग लगाये प्रसाद का वितरण स्वयं अपने हाथों से किया.