सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के अहमदपुर हाई स्कूल के खेल मैदान का निर्माण कार्य रुकने से ग्रामीणों एवं छात्राओं में आक्रोश देखा जा रहा है. छात्रों एवं ग्रामीणों का कहना है कि दो महीने पूर्व हाई स्कूल के मैदान में मनरेगा योजना से खेल मैदान निर्माण शुरू कराया गया था. काम शुरू करने के दौरान संवेदकों ने मैदान में गड्ढे खोदकर छोड़ दिये. मैदान में पंचायत के लोग सुबह शाम शारीरिक अभ्यास करने के लिए आते थे. मैदान में गड्ढा खोदने से ग्रामीणों को भारी कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गई है. सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र की गंगसारा पंचायत स्थित उच्च विद्यालय अहमदपुर परिसर में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेल मैदान का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी शुरुआत लगभग दिसम्बर माह में हुई थी. लेकिन अभी तक निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. लगभग दस लाख की राशि से निर्माण कार्य चल रहे इस ड्रीम प्रोजेक्ट में कई संवेदक कार्य को छोड़कर चले गये. लेकिन निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ. दस गांवों में यह एक मात्र इकलौता खेल का मैदान है जहां लड़के-लड़कियां बिहार पुलिस, एसएससी, जीडी, अग्निपथ की तैयारियां करते हैं. ग्रामीण संजीव इंकलाबी ने विभागीय अधिकारियों से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो हम इसके खिलाफ़ आंदोलन करेंगे. मौके पर मोती कुमार पंडित, दीपक कुमार राम, अमित कुमार, कुन्दन कुमार, साहिल कुमार, प्रकाश कुमार आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है