समस्तीपुर : आर्टस टॉपर प्रकरण में शिक्षा मंत्री व बोर्ड अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग को लेकर आइसा ने विरोध मार्च निकालकर पुतला दहन किया. जिला कार्यालय से विरोध मार्च की शुरुआत की गयी, जो मुख्य मार्गों से गुजरते हुए स्टेशन चौराहा पहुंची. मौके पर सभा की गयी. अध्यक्षता आइसा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने की.
वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग फर्जीवाड़ा रोकने में नाकाम रही है. डीएम, डीइओ को आवेदन देने के बाद भी शिक्षा मंत्री ने फर्जीवाड़ा की घटना से इनकार किया. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, महेश कुमार, रामलाल राम, दिलीप कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे.