17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 बोतल विदेशी शराब जब्त

भूसा गोदाम में छापेमारी युवक को गिरफ्तार करने के विरोध में दो घंटे तक जाम रहा एनएच-28 वरीय अधिकारी के निर्देश पर गिरफ्तार युवक को पुलिस ने छोड़ा जाम के कारण परेशान रहे यात्री उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत स्थित भूसा गोदाम में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 180 एमएल की […]

भूसा गोदाम में छापेमारी

युवक को गिरफ्तार करने के विरोध में दो घंटे तक जाम रहा एनएच-28
वरीय अधिकारी के निर्देश पर गिरफ्तार युवक को पुलिस ने छोड़ा
जाम के कारण परेशान रहे यात्री
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत स्थित भूसा गोदाम में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 180 एमएल की 30 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. इस मामले में लड्डू लाल राय के पुत्र अनिल कुमार को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष के अनुसार, वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद फिलहाल उसे छोड़ दिया गया है. बताया जाता है कि सोमवार को युवक को हिरासत में लिये जाने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए करीब दो घंटे तक सातनपुर चौक के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया. जाम के कारण करीब दो घंटे तक एनएच 28 पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं.
जेठ की ऊमस भरी चिलचिलाती धूप में वाहन चालकों को रास्ते बदलकर जाने को विवश होना पड़ा. जाम कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि युवक को भूमि विवाद के कारण उसे जानबुझ कर फंसाया गया है. ग्रामीण उक्त युवक को छोड़ने की मांग कर रहे थे. इधर, थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सातनपुर स्थित एक भूसा गोदाम में शराब की बोतल छुपाकर रखी गयी है.
जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर भूसे के ढेर से विदेशी शराब को बरामद कर लिया. ग्रामीणों के अनुसार, बताया जाता है कि हिरासत में लिये गये युवक अनिल का रविवार की रात फलदान था व आठ जून को शादी होनी है. इसी बीच पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये युवक को फिलहाल छोड़ दिया गया है. पुलिस ने मामले को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें