समस्तीपुर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के पास सोमवार को एक युवक ने पत्नी व साले को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे युवक को लोगों ने पड़क कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया. नगर पुलिस ने इस मामले में पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पति को जेल भेज दिया है. घायल निक्की देवी व उनके भाई अजरुन राय का उपचार निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है
कि वरुणा रसलपुर सरायरंजन की निक्की की शादी वर्ष 2011 में विद्यापतिनगर के गोलू चौक के प्रमोद कुमार के साथ हुई थी. कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक रहा. निक्की के दो बच्चे भी हुए. इसी दौरान प्रमोद की नजर अपने साले की पत्नी पर पड़ गयी. इसके बाद प्रमोद निक्की को तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा. प्रमोद ने शादी के लिए निक्की की भाभी का अपहरण कर लिया. इससे संबंधित प्राथमिकी भी सरायरंजन थाने में दर्ज है. आरोप है कि उक्त केस के सिलसिले में निक्की भाई अजरुन के साथ कोर्ट आयी हुई थी.
कोर्ट का कार्य निबटाकर वह दोनों बाहर निकल रहे थे, तो गेट पर पूर्व से घात लगाये प्रमोद ने चाकू से हमला बोल दिया. इससे दोनों लहुलूहान हो गये. नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है.