22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्किंग के नाम पर वसूली

समस्या. समस्तीपुर जंकशन पर नहीं है बाइक स्टैंड बाजार की ओर बाइक स्टैंड नहीं रहने से यात्रियों को होती है दिक्कत स्टेशन परिसर का बाइक स्टैंड करीब एक वर्ष से है बंद समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के बाजार छोड़ की ओर बाइक/साइकिल स्टैंड करीब एक वर्ष से बंद है. इससे बाइक चोरी की संभावना बनी […]

समस्या. समस्तीपुर जंकशन पर नहीं है बाइक स्टैंड

बाजार की ओर बाइक स्टैंड नहीं रहने से यात्रियों को होती है दिक्कत
स्टेशन परिसर का बाइक स्टैंड करीब एक वर्ष से है बंद
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के बाजार छोड़ की ओर बाइक/साइकिल स्टैंड करीब एक वर्ष से बंद है. इससे बाइक चोरी की संभावना बनी रहती है. वहीं स्टेशन परिसर में बाइक लगी होने पर जीआरपी जंजीर लगा देती है. जंजीर खोलने के बदले जीआरपी बाइक स्वामी को अवैध पार्किंग में बाइक लगाने के आरोप में जुर्माना की राशि वसूल करती है. खास कर दैनिक यात्री जो रोज विभिन्न ट्रेनों से नौकरी आदि के सिलसिले में दरभंगा, मुजफ्फरपुर, रोसड़ा आदि जगहों के लिए जाते हैं. चार महीने के दौरान जीआरपी ने 50 से अधिक बाइक स्वामी से जुर्माना की राशि वसूल चुके हैं. दो दर्जन से अधिक बाइकों की चोरी हो चुकी है. गत वर्ष मार्च 2016 में बाजार छोड़ की बाइक स्टैंड का कांटेक्ट खत्म हो जाने के बाद उसे रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया. पुन: दो दिसंबर 2016 को तीन वर्षों के लिए नया टेंडर किया गया. लेकिन नये संवेदक को आज तक निविदा की राशि जमा करने के लिए पत्र जारी नहीं किया गया है, जिससे स्टैंड नहीं खुल पाया है.
कहां फंसा है स्टैंड शुरू होने का पेच : स्टैंड के लिए निविदा की राशि एक वर्ष के लिए करीब 16 लाख रुपये होने के कारण एक वर्षों तक किसी भी संवेदकों ने निविदा नहीं डाली. इस दौरान तीन-तीन महीने के कोटेशन पर स्टैंड का संचालन किया गया. बाद में रेलवे प्रशासन ने स्टैंड की निविदा राशि करीब दस लाख रुपये कर दी. उसके बाद दो दिसंबर 2016 को स्टैंड के लिए निविदा डाली गयी. निविदा की प्रक्रिया होने के बावजूद पांच माह गुजर चुके हैं, लेकिन नये संवेदक को राशि जमा करने के लिए पत्र जारी नहीं किया गया है. वहीं स्टैंड के लिए जगह का भी निर्धारण नहीं हो पाया है. फलस्वरूप स्टैंड शुरू नहीं हो पाया है. स्टेशन परिसर में बाइक स्टैंड नहीं है, लेकिन परिसर में वाहन लगाने पर जीआरपी अवैध पार्किंग का मामला मानते हुए बाइक में जंजीर लगा देती है. जंजीर खोलने के बदले जीआरपी को जुर्माना की राशि बाइक स्वामी को अदा करनी पड़ती है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है. आखिर बाइक स्टैंड नहीं है, तो इसमें यात्रियों की क्या गलती है. रेलवे प्रशासन स्टैंड की व्यवस्था करें.
रेलयात्री क्यों भुगतें खामियाजा
रेलवे प्रशासन जल्द-से-जल्द स्टेशन परिसर का बंद बाइक स्टैंड को चालू करावे. रेलवे प्रशासन की गलती का खामियाजा रेल यात्री क्यों भुगते. जीआरपी को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए.
राकेश तिवारी, महासचिव, महासचिव दैनिक यात्री संघ
जल्द होगा समस्या का समाधान
बाइक स्टैंड के लिए नई जगह उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए मंडल के इंजीनियरिंग विभाग को जिम्मेवारी दी गयी है. जल्द ही मामले का समाधान निकाल लिया जायेगा.
बीरेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी सह सीनियर डीसीएम, समस्तीपुर रेल मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें