23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों पर दिखा मेले-सा नजारा

पर्व. उदीयमान सूर्य को अर्घ समर्पित करने के साथ चैती छठ संपन्न समस्तीपुर : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था का लोकपर्व चैती छठ का अनुष्ठान पूर्ण हो गया. चैत मास की सप्तमी तिथि को भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना के लिए व्रती ब्रह्म मुहूर्त में ही घरों से निकल गये. सिर पर […]

पर्व. उदीयमान सूर्य को अर्घ समर्पित करने के साथ चैती छठ संपन्न

समस्तीपुर : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था का लोकपर्व चैती छठ का अनुष्ठान पूर्ण हो गया. चैत मास की सप्तमी तिथि को भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना के लिए व्रती ब्रह्म मुहूर्त में ही घरों से निकल गये. सिर पर सजे डाला के साथ छठ घाटों की ओर निकल पड़े. छठ घाटों पर दीये की टिमटिमाती लौ के बीच धूप दीप की सुगंध ने ब्रह्म बेला को अपनी खुशबू से भर दिया. घाटों पर छठ मैया के गानों से माहौल भक्तिमय हो गया.
शहर के मथुरापुर घाट, मगरदही घाट आदि जगहों पर तो सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पहले तो व्रतियों ने गंडक नदी में डुबकी लगायी इसके बाद पानी में कष्टी देने का सिलसिला शुरू हुआ. हाथों में फल, पकवान, धूप, दीप से सजे सूप लिए व्रतियों ने भगवान सूर्य के उदय होने के लिये पानी में खड़ी रही. मन में अपने परिवार की खुशहाली व धन धान्य से पूर्ण रखने की मनोकामना कर रही थी. जैसे ही भगवान सूर्य की रौशनी घाट पर फैली, अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हो गया. कोई दूध से तो कोई गंगा जल, गंडक के जल भगवान सूर्य को अर्पित कर अपनी मन चाही मनोकामना भगवान से पूर्ण करने की याचना की.
दलसिंहसराय. लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ अस्ताचलगामी व उदीयाचल भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही सोमवार को संपन्न हो गया़ चार दिनों तक चलने वाले महापर्व को लेकर छठव्रती महिलाओं ने पूरी आस्था के साथ अपने व्रत को पूर्ण किया. शहर के कदम घाट पर लोगों ने सूर्यदेव को अर्घ्य समर्पित किया व अपने मंगल जीवन की कामना की़
मौके पर मनोज ठाकुर, राजू पोद्दार, कौशल गुप्ता, दिलीप चौधरी, गोपाल कुमार समेत भारी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष, युवक-युवतियों व बच्चों ने अर्घ्य दिया. वहीं कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छतों पर छठ पूजा को संपन्न किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें