17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप में बैठ डॉक्टर व कर्मियों की प्रतीक्षा करते रहे दिव्यांग

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में स्थित जिला विकलांग केंद्र की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हो पाया है. स्थिति यह है कि डॉक्टर एवं कर्मी इस केंद्र में कब आयेंगे इसका कोई ठिकाना नहीं है. दूर दाराज से आये दिव्यांगों को इसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सोमवार की स्थिति यह थी […]

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में स्थित जिला विकलांग केंद्र की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हो पाया है. स्थिति यह है कि डॉक्टर एवं कर्मी इस केंद्र में कब आयेंगे इसका कोई ठिकाना नहीं है. दूर दाराज से आये दिव्यांगों को इसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सोमवार की स्थिति यह थी कि 12 बजे तक विकलांग प्रमाण पत्र केंद्र का कार्यालय पूरी तरह बंद था.

ग्रिल में बाहर से ताले लटके हुए थे, जबकि काफी संख्या में विकलांग तेज धूप में कार्यालय के बाहर बैठकर डॉक्टर व कर्मियों के आने का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि पिछले दिनों सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय व एआरटी सेंटर का औचक निरीक्षण किया था. इस औचक निरीक्षण में तीन कर्मी अनुपस्थित पाये गये थे. निरीक्षण के क्रम में यह भी पता चला था कि कर्मियों के आने-जाने का समय कोई निर्धारित नहीं है. कौन कब आयेगा और कब चला जायेगा,

इसे किसी को पता नहीं. कुछ यही स्थिति जिला विकलांग प्रमाणपत्र केंद्र वितरण कार्यालय का है. प्रत्येक सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में दिव्यांग आते हैं. आज भी काफी संख्या में दिव्यांग पहुंचे हुए थे. दिव्यांगों के बाहर में बैठने की भी कोई जगह नहीं है, इस वजह से धूप में ही सभी बैठे हुए थे. बारह बजे तक न तो कोई डॉक्टर ही पहुंचे थे और न हीं कर्मी ही. बाहर से कार्यालय में ताला लटका हुआ था. कार्यालय के बाहर बैठे कई दिव्यांगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अधिकारियों से जाकर शिकायत भी की, किंतु अभी तक कोई नहीं आया है. बता दें कि इसको लेकर कई बार आवाजें उठी हैं, बावजूद इसमें सुधार नहीं किया जा रहा है. इस बाबत सिविल सर्जन से संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो उनसे बात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें