24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 बूथ, 50970 मतदाता

नप चुनाव. 18 साल पूरा करनेवाले युवक कर सकेंगे मतदान समस्तीपुर : शहरी क्षेत्र में रहने वाले वैसे युवक जिनकी आयु एक जनवरी को 18 साल की हो गयी है, वे नगर परिषद चुनाव के लिए वोटर होंगे़ नगर परिषद की मतदाता सूची की तैयारी की कसरत शुरू हो गयी है़ इसके तहत पहली जनवरी […]

नप चुनाव. 18 साल पूरा करनेवाले युवक कर सकेंगे मतदान

समस्तीपुर : शहरी क्षेत्र में रहने वाले वैसे युवक जिनकी आयु एक जनवरी को 18 साल की हो गयी है, वे नगर परिषद चुनाव के लिए वोटर होंगे़ नगर परिषद की मतदाता सूची की तैयारी की कसरत शुरू हो गयी है़ इसके तहत पहली जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नये वोटर अगले साल अप्रैल मई में होने वाले नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव में मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, विधानसभावार मतदाता सूची का प्रकाशन 10 जनवरी को होना है़ उसी आधार पर दावा व आपत्ति दर्ज करने के दौरान नये वोटर भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं. वहीं नगर परिषद चुनाव को लेकर बनने वाली मतदाता सूची के निर्वाचक निबंधक अधिकारी संबंधित क्षेत्र के अनुमंडलाधिकारी होंगे़
आयोग के निर्देश के बाद नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले नये वोटरों को मतदाता बनाने के लिए अभियान चलाने की तैयारी चल रही है़ इसके तहत पहली जनवरी 2017 को जिनकी आयु 18 साल हो जायेगी, उनके नाम जोड़े जायेंगे. नये वोटर अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर प्रपत्र छह में वांछित जानकारी देकर मतदाता बन सकते हैं. बता दें कि पहली जनवरी 2016 को विधानसभावार मतदाता सूची का प्रकाशन के बाद नप क्षेत्र में 50970 मतदाता थे़
उम्मीद जतायी जा रही है कि इस संख्या में करीब 400 लोगों की बढ़ोतरी दर्ज होगी़ जानकारी के अनुसार, नप क्षेत्र में कुल 49 मतदान केंद्र हैं, जिसमें मतदान केंद्र संख्या 113 से 161 शामिल हैं. नगरपालिका आम चुनाव 2017 के तहत नगर परिषद का चुनाव अगले साल अप्रैल मई माह में कराया जाना है़ नगर परिषद के कुल 29 वार्डों में चुनाव कराया जाना है़ नगर परिषद का आम चुनाव नये आरक्षण रोस्टर के आधार पर कराया जायेगा़
सूची प्रकाशन की तिथियां
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका आम चुनाव 2017 के लिए मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की तिथि 14 फरवरी 2017 निर्धारित की है़ प्रारूप मतदाता सूची के विरुद्ध दावा आपत्ति दाखिल करने के लिए 14 से 28 फरवरी एवं प्राप्त दावा आपत्ति निष्पादन के लिए 22 फरवरी से सात मार्च व मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के लिये 17 से 20 मार्च 2017 तक की तिथि आयोग द्वारा निर्धारित कर दी गयी है.
समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति से निजात दिलाने की दिशा में कार्ययोजना के मुताबिक कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर आवास व विकास विभाग द्वारा समस्तीपुर सिवरेज योजना के तहत जीआइएस मैपिंग का कार्य जारी है. मैपिंग से संबंधित कार्य को काफी सुक्ष्म ढंग से किया जा रहा है. ताकि नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले जल जमाव के निकासी की व्यवस्था सही ढंग से हो सके. बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र का 83 फीसदी भूभाग बारिश के दिनों में जल जमाव से ग्रस्त हो जाता है. जीआइएस मैपिंग के माध्यम से शहरी क्षेत्र में बने आवासों का नक्शा भी भूभाग के अनुसार तैयार किया जा रहा है. साथ ही इस मैपिंग से नप को राजस्व में वृद्धि भी होगी. कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने बताया कि आवास निर्माण से संबंधित सभी जानकारी मैपिंग के माध्यम से मिल सकेगी. इस मैपिंग की सहायता से होल्डिंग टैक्स का निर्धारण किया जायेगा. नाली गली योजना के माध्यम से भी जल निकासी का प्रबंध किया जायेगा. 29 वार्ड से प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है. बोर्ड के गठन के उपरांत बैठक में इसकी अनुमति प्रदान की जायेगी.
खर्च करोड़ों, नहीं जलती स्ट्रीट लाइट
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण अंधकार छाया रहता है. तत्कालीन डीएम कुंदन कुमार ने शहर के ताजपुर रोड, रामबाबू चौक, गोलंबर चौराहा सहित आधा दर्जन सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की थी. रख रखाव का जिम्मा नगर परिषद को दिया गया. लेकिन रख-रखाव के अभाव में एक के बाद एक स्ट्रीट लाइटें खराब होती गयीं. बताते चलें कि प्रकाश की व्यवस्था के लिये लगायी गयी लाइट पर एक करोड़ 25 लाख रुपये का राजस्व नप को बिजली कंपनी को देना पड़ रहा है. इओ ने बताया कि रखरखाव काम का टेंडर हो चुका है. बोर्ड का गठन होते ही सभी लाइटों को जलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें