समस्तीपुर : दरभंगा परिक्षेत्र के डीआइजी सुकन पासवान ने कहा है कि जेल से बाहर आये शराब के अवैध कारोबारियों की सूची बनाकर उन पर निगरानी रखें. उन्हें स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का प्रयास करें. डीआइजी गुरुवार को नगर थाने के निरीक्षण के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. डीआइजी ने निरीक्षण के दौरान नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधी जो इन दिनों जेल में बंद हैं व जो जेल से बाहर हैं,
वैसे अपराधियों पर वैज्ञानिक तरीके से निगरानी रखें. देखा जा रहा है कि जेल से छुटने के बाद अपराधी पुन: अपराध की दुनिया में सक्रिय हो जाते हैं. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने शराब के अवैध कारोबारी व आर्म्स एक्ट के आरोपितों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का निर्देश दिया. डीआइजी ने थाने के पूर्व के दागी व शातिर अपराधियों की सूची को अद्यतन करने को कहा. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने थाने के लंबित कांडों व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है.
बाद में डीआइजी ने पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह, सदर डीएसपी मो तनवीर आदि पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर हाल के दिनों के अपराधिक घटनाओं के बारे में चर्चा की.