22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटेशन में बिजली आपूर्ति

विद्युत संकट . 12 की जगह मिल रही पांच मेगावाट बिजली निर्धारित समय से अधिक कटौती के कारण लोगों में खासी नाराजगी समस्तीपुर : बिजली उत्पादन में कमी होते ही बिजली का संकट गहरा गया है़ दो दिनों से जिले को महज 30-35 मेगावाट ही बिजली मिल रही है़ इसका नतीजा है कि शहर से […]

विद्युत संकट . 12 की जगह मिल रही पांच मेगावाट बिजली

निर्धारित समय से अधिक कटौती के कारण लोगों में खासी नाराजगी
समस्तीपुर : बिजली उत्पादन में कमी होते ही बिजली का संकट गहरा गया है़ दो दिनों से जिले को महज 30-35 मेगावाट ही बिजली मिल रही है़ इसका नतीजा है कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में काफी कम बिजली की आपूर्ति होती है़ मोहनपुर ग्रिड से शहर में दो से ढाई एवं ग्रामीण इलाके में तीन से चार घंटे के रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति हो रही है़ इससे लोगों को काफी दिक्कत होती है़ सर्दी का मौसम होने से लोगों को पंखा, कूलर चलाने का झंझट तो खत्म हो गया है,
लेकिन लगातार बिजली नहीं मिलने से पानी की परेशानी है़ निर्धारित समय से अधिक कटौती के कारण लोगों में खासी नाराजगी है़ कई बार सुबह के समय कटौती होने से लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है़ बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि प्रतिदिन सात घंटे की कटौती की जाती है, इनका भी समय निश्चित है़ अगर, इसके अलावा किसी जगह पर बिजली कट रही है, तो इसका कोई दूसरा कारण होगा़ चूंकि ठंड के दिनों में बिजली की मांग कम हो जाती है.
इस वजह से लोग इन दिनों भी इतने समय तक कटौती किये जाने की बात समझ नहीं पा रहे हैं. चार बजे अचानक बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है़ इसके कारण दिनचर्या बाधित हो रही है़ सुबह विद्यालय जाने वाले बच्चों को तैयार होने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ सुबह के समय पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है़ सुबह के समय सर्दी में बिजली कटौती से परेशान लोग बिजली कंपनी को कोसने को लिए विवश हैं. बताते चलें कि मोहनपुर पीएसएस को दिन में 10 और शाम में पिक ऑवर के समय 12 मेगावाट बिजली चाहिए, लेकिन आपूर्ति महज पांच मेगावाट की जा रही है, परिणाम सभी फीडर रोटेशन पर चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें