मोरवा : स्कूली छात्राओं के साथ विद्यालय के एक शिक्षक के साथ किये जा रहे अश्लील हरकत से गुस्साये ग्रामीणों ने एचएम समेत सभी पुरुष शिक्षकों को बंधक बनाते हुए जमकर हंगामा किया. मामले की पड़ताल करने बीइओ इश्वरचंद्र सिंह के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की. बीच बचाव के क्रम में बीआरपी राजीव कुमार घायल […]
मोरवा : स्कूली छात्राओं के साथ विद्यालय के एक शिक्षक के साथ किये जा रहे अश्लील हरकत से गुस्साये ग्रामीणों ने एचएम समेत सभी पुरुष शिक्षकों को बंधक बनाते हुए जमकर हंगामा किया. मामले की पड़ताल करने बीइओ इश्वरचंद्र सिंह के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की. बीच बचाव के क्रम में बीआरपी राजीव कुमार घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते हुए बीडीओ राजीव कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रमुख पति अवधेश शर्मा, मुखिया रंभा कुमारी, सुरेंद्र राय अटल, कृष्ण कन्हैया मिश्र आदि विद्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष विद्यालय में शिक्षक की कारगुजारी का जिक्र किया.
प्रखंड प्रशासन द्वारा विद्यालय से आरोपित शिक्षक के स्थानांतरण के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और शिक्षक मुक्त हुए. मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर भिंडी का है. उक्त विद्यालय के शिक्षक नरेश कुमार सहनी द्वारा विद्यालय के सातवें एवम आठवें वर्ग की छात्राओं के साथ अमर्यादित वार्तालाप किये जाते रहे हैं.
गुस्साये छात्राओं ने भी मीडिया के समक्ष दिये अपने बयान में बताया कि उक्त शिक्षक द्वारा पढ़ाई के बदले गलत बातें उसके साथ की जाती है. उनके द्वारा ऐसी हरकत भी की जाती है कि जिसे प्रकट भी नहीं किया जा सकता है. छात्राओं के साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप भी छात्राओं ने बताया. इस तरह की घटना काफी पूर्व से होने की बात बतायी जा रही है. धीरे-धीरे बात अभिभावकों का कानों तक पहुंची तो अभिभावक उग्र होने लगे. बताया जाता है कि बुधवार को विद्यालय के खुलते ही ग्रामीण गोलबंद होने लगे व एचएम उमेश ठाकुर, अमरनाथ कुमार, सुधांशु महतो, कमलेश कुमार को बंधक बना हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पाते ही ताजपुर पुलिस और प्रखंड के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां बीइओ के साथ दुर्व्यवहार करने की बात कही जा रही है.
मुखिया रंभा कुमारी, बाबूलाल राय, प्रमोद राय, रामस्वरूप राय आदि ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे क्रियाकलापों से विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. उपस्थित लोगों ने विद्यालय के व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बताया कि शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी यह विद्यालय तरस रहा है. विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चौपट ही चुकी है. छात्र दिनभर सड़कों पर घूमते रहते हैं, लेकिन इन सब पर विद्यालय प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है. बीडीओ राजीव कुमार ने उस शिक्षक का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण बीआरसी में करने की बात कही.
बीइओ से ग्रामीणों ने की धक्का-मुक्की
वार्ता के दौरान अपनी बात रखते ग्रामीण.