30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्वालियर समेत तीन ट्रेनें रद्द

समस्तीपुर : कानपुर से पूर्व आसमान में छाये घने कुहासे के कारण ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गयी है. ग्वालियर बरौनी समेत दिल्ली की ओर से आने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. इससे सोमवार को ग्वालियर एक्सप्रेस समेत समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर -बरौनी सवारी गाड़ी को रद्द कर […]

समस्तीपुर : कानपुर से पूर्व आसमान में छाये घने कुहासे के कारण ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गयी है. ग्वालियर बरौनी समेत दिल्ली की ओर से आने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. इससे सोमवार को ग्वालियर एक्सप्रेस समेत समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर -बरौनी सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया.

चार दिसंबर वाली ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस आज करीब 30 घंटे लेट से समस्तीपुर पहुंची है. इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे सूत्रों ने बताया कि 55239 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर व रात में चलने वाली 55238 समस्तीपुर-बरौनी सवारी गाड़ी भी आज रद्द रहेगी. सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी बीरेंद्र कु मार ने बताया कि कानपुर से पूर्व आसमान में घना कुहासा छाया हुआ है. रात के समय में ट्रेन का परिचालन निर्धारित स्पीड में नहीं हो पा रही है. इससे ट्रेनें लेट चल रही हैं. ट्रेनों के लेट होने के कारण रैक की अनुउपलब्धता के कारण ट्रेनें रद्द हो रही हैं.

30 घंटे देर से समस्तीपुर पहुंची ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस
कुहासे के कारण नहीं चल पा रही हैं ट्रेनें, कानपुर से पहले घने कोहरे के कारण िदक्कत : सीनियर डीसीएम
लोगों के शरीर पर दिखने लगे गर्म कपड़े
पिछले दो दिनों से हो रही ठंड की वजह से लोगों के शरीर पर गर्म कपड़े दिखने लगे हैं. ठंड के बचने के लिए लोग स्वेटर, जैकेट, जूता, मोजा, के साथ साथ टोपी व मफलर भी पहनना शुरू कर दिया है. दो दिनों के ठंड के वजह से उलेन बाजार में भी गरमी आ गयी है. गर्म कपड़ों की बिक्री में भी इजाफा हो गया है. लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें