22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडलकारा की सुरक्षा का नहीं है पर्याप्त प्रबंध

समस्तीपुर : सुरक्षाकर्मियों की कमी के चलते मंडल कारा में अंदरूनी सुरक्षा प्रबंध राम भरोसे हैं. सुरक्षा का प्रबंध तो है, लेकिन पर्याप्त नहीं है. 612 बंदियों की देख-रेख का जिम्मा 26 विभिन्न कोटि के सुरक्षाकर्मियों के हवाले है़ जेल में कर्मियों की तैनाती की बात करें, तो वर्ष 2005 के बाद से कर्मियों की […]

समस्तीपुर : सुरक्षाकर्मियों की कमी के चलते मंडल कारा में अंदरूनी सुरक्षा प्रबंध राम भरोसे हैं. सुरक्षा का प्रबंध तो है, लेकिन पर्याप्त नहीं है. 612 बंदियों की देख-रेख का जिम्मा 26 विभिन्न कोटि के सुरक्षाकर्मियों के हवाले है़ जेल में कर्मियों की तैनाती की बात करें, तो वर्ष 2005 के बाद से कर्मियों की भरती इक्का-दुक्का ही हुई है.

बंदियों की संख्या बढ़ी, सुरक्षाकर्मी घटे : मंडल कारा से जुड़े अधिकारियों की मानें तो पिछले कुछ सालों से शहर में आबादी और क्राइम बढ़ने के साथ-साथ कारा में बंदियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बंदियों की संख्या के अनुपात में कारा कर्मियों की संख्या कम है़ वहीं, कारा में सुरक्षाकर्मियों की कमी के चलते इन दिनों यहां तैनात कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ कक्षपाल की कमी के चलते यहां राउंड द क्लॉक ड्यूटी देने वाले कक्षपाल को ड्यूटी टाइम और छुट्टी पर जाने में बेहद परेशानी होती है़ बताते चलें कि मंडल कारा में कक्षपाल के 90 स्वीकृत पद हैं, लेकिन फिलवक्त करीब 25 ही तैनात हैं. इनकी कमी को करीब 35 होमगार्ड वर्षों से पूरा करते है़ं वहीं 10 उच्च कक्षपाल का भी पद रिक्त पड़ा हुआ है़
जेलर का पद 10 वर्षों से है रिक्त: मंडल कारा में जेलर जैसे महत्वपूर्ण पद विगत 10 वर्षों से भी अधिक समय से रिक्त है़ वहीं सहायक जेलर का चार पद स्वीकृत है, लेकिन कार्यरत मात्र एक ही है़ फिलवक्त वही जेलर के प्रभार में है़ं जबकि बाहरी सुरक्षा के लिए बीएमपी के 10-2 के संख्या बल में जवान तैनात हैं. टावर ड्यूूटी पर भी चार होमगार्ड के जवान तैनात हैं.
तीन वाच टावर का निर्माण जरूरी : मंडल कारा के अधीक्षक नंदकिशोर रजक का कहना है कि कारा की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है़ हालांकि, उनका भी मानना है कि सुरक्षाकर्मी की संख्या बल में बंदियों की संख्या बल को देखते हुए वृद्धि जरूरी है़ उन्होंने बताया कि मंडल कारा परिसर में तीन और वॉच टावर का निर्माण जरूरी है, ताकि बंदियों के हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके़ निर्माण प्रस्ताव भवन निर्माण विभाग के पास लंबित है़
जेलर का पद रिक्त
101 सुरक्षाकर्मी मंजूर, 26 के सहारे सुरक्षा
सुरक्षाकर्मी की कमी को पूरा कर रहे हैं होमगार्ड के जवान
पुलिसकर्मियों का भी होगा सत्यापन
पंजाब में एक आतंकी समेत छह कैदियों के जेल से नाटकीय घटनाक्रम के तहत भागने के बाद जेलों पर सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं. दूसरे जिले में पेशी पर ले जाने वाले कैदी को पुलिसकर्मियों को जेल प्रशासन ऐसे ही नहीं सौंपेगा़ पुलिसकर्मियों का भी सत्यापन पुलिस लाइन से कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें