हसनपुर : थाना क्षेत्र के बेलौन गांव में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार की देर रात हुई मारपीट की घटना हुई. इस दौरान किसी एक पक्ष की ओर से गोलीबारी भी की गयी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से 11 लोग घायल भी हैं. इनका इलाज स्थानीय पीएचसी में जारी है. घायलों में दोनों पक्ष की ओर से मंजू देवी, नागेंद्र कुमार, नरेश कुमार, कैलाश यादव, मनोज यादव, मनीषा कुमारी, सचिन कुमार,
पवन यादव, दरोगी यादव, नंद किशोर कुमार आदि शामिल हैं. घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. हालांकि, स्थानीय पुलिस गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है. सूत्रों का बताना है कि बेलौन के सत्तो यादव और उत्तम यादव के बीच वर्षों से किसी भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है. इसको लेकर कई बार दोनों पक्षों के बीच तनातनी भी होती रही है. घटना की रात किसी बात को लेकर दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गये.
बात बढ़ कर मारपीट में तब्दील हो गयी. इसमें करीब दर्जनभर लोग घायल हो गये. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो एक पक्ष की ओर से मारपीट के दौरान गोलीबारी भी की गयी. रात होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि फायरिंग किधर से हुई है. वैसे थानाध्यक्ष रजनीश कुमार का कहना है कि गोलीबारी नहीं हुई है. मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन मिले हैं. इसकी जांच की जा रही है. घायलों का बयान भी लिया जायेगा. इसके बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी.