17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर रेल मंडल में 20 व 30 की स्पीड से चलती हैं ट्रेनें

समस्तीपुर : ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर चर्चा में रहने वाले समस्तीपुर रेल मंडल में इन दिनों ट्रेनों की स्पीड साइकिल की हो गई है. मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर 33 स्थानों पर रेलवे ने कॉशन लगा रखा है जिससे ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने में दो घंटे का अतिरिक्त समय लगा रही है. […]

समस्तीपुर : ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर चर्चा में रहने वाले समस्तीपुर रेल मंडल में इन दिनों ट्रेनों की स्पीड साइकिल की हो गई है. मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर 33 स्थानों पर रेलवे ने कॉशन लगा रखा है जिससे ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने में दो घंटे का अतिरिक्त समय लगा रही है. सबसे बुरा हाल मंडल के कपरपुरा व वाल्मीकिनगर रेल खंड का है. इस खंड पर करीब दस स्थानों पर स्पीड का कॉशन लगा है. जिससे ट्रेन अपने मानक स्पीड में नहीं चल पाती.

ट्रेनें निर्धारित सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड के बदले 20 से 30 किलोमीटर की स्पीड से चलती है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंडल के मानसी-सहरसा रेल खंड पर ट्रेनों की मानक स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की है लेकिन कोपरिया और धमारा के बीच कोसी नदी के रेलवे ट्रैक के कारीब से गुजरने के कारण ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की गई है. इसी प्रकार मधेपुरा और मुरलीगंज रेल खंड पर ट्रेनों की मानक स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की है लेकिन बुधमा और मुरलीगंज किलोमीटर 61/5-7 पर कॉशन लगा होने के कारण ट्रेन 20 किलोमीटर की स्पीड से चलती है.

इसी तरह सहरसा-मधेपुरा के बीच मानक स्पीड सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की है लेकिन ट्रेन 30 किलोमीटर की स्पीड से चलती है. रेलवे के रिकार्ड के अनुसार किलोमीटर 95/600-96/100 पर खतरनाक मोड़ है जिससे ट्रेनों की स्पीड को कम किया गया है. यह तो चंद उपाहरण है. इस तरह के दो दर्जन से अधिक कॉशन ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लगा रहे हैं. इस बावत पूछे जाने पर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि मेकनिकल वर्क के अलावा खतनाक कर्व आदि के कारण कॉशन लगाकर ट्रेनों का परिचालन होता है.

इइनबॉक्स:::::::::/इ
/इअवैध ट्रैक पासिंग के कारण भी ट्रेनों की स्पीड पर लग रही ब्रेक/इ
रेलवे सूत्रो ने बताया कि मंडल में कई स्थानों पर अवैध रूप से लोगों ने अनमैड लेवल क्र ांसिंग बना रखा है. जिस कारण भी मंडल के सगौली और रक्सौल के बीच मानक स्पीड सौ की होने के बावजूद ट्रेनें 30 से 40 की स्पीड में चल रही है.इस खंड पर लोगों ने रमगढ़वा व सगौली के बीच तीन स्थानों अवैध रूप से तीन स्थानों पर ट्रैक पासिंग बना रखा है.वही कमतौल व जोगियारा के बीच किलोमीटर 63/1-4 के बीच अवैध ट्रैक पासिंग स्थल बना लिया है. मुजफ्फरपुर-जुब्बासहनी के बीच भी इस तरह का एक मामला सामने आया है.इस खंड पर भी 75 किलोमीटर की स्पीड के बदले ट्रेन 30 कलोमीटर की स्पीड से चल रही है.
/इट्रेनों को लग रहा दो घंटे का अधिक समय/इ
समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर लगे 33 स्पीड कॉशन के कारण ट्रेनों को दो घंटे का अतिरिक्त समय लगाता है.सबसे अधिक परेशानी कपरपुरा व बाल्मीकिनगर रेल खंड के यात्रियों को है. सिर्फ इस खंड पर लगे दस कॉशनों के कारण ट्रेन 45 मीनट लेट हो रही है.हालांकि रेलवे इसके लिए खंड पर जारी टीआरटी वर्क को जिम्मेवार मान रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें