30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परामर्श केंद्र को चकाचक करने में जुटे रहे अधिकारी

वारिसनगर में भी सीएम की यात्रा को ले चल रही तैयारी, पूसा के कोआरी में भी अधिकारी कर रहे कैंप डीएम ने सीएम की यात्रा को लेकर तैयारियों का लिया जायजा समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुटा हुआ है. जितवारपुर स्थित निबंधन सह परामर्श केंद्र को […]

वारिसनगर में भी सीएम की यात्रा को ले चल रही तैयारी, पूसा के कोआरी में भी अधिकारी कर रहे कैंप

डीएम ने सीएम की यात्रा को लेकर तैयारियों का लिया जायजा

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुटा हुआ है. जितवारपुर स्थित निबंधन सह परामर्श केंद्र को चकाचक करने की तैयारी में अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम जुटी हुई है. वहीं वारिसनगर में भी जबरदस्त तैयारी चल रही है. पूसा के कोआरी में अधिकारी कैंप कर सीएम के निरीक्षण को लेकर तैयारी करने में जुटे हैं. बुधवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने तीनों स्थानों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

जितवारपुर स्थित निबंधन सह परामर्श केंद्र पर फूल लगाने का कार्य चल रहा है. वहीं पहले से निर्माण कार्य में जहां खामी कर रही गयी थी, उसे भी दुरुस्त किया जा रहा है. जिलाधिकारी खुद इस प्रतिदिन यहां पर पहुंच कर जायजा ले रहे हैं. सीएम की महत्वाकांक्षी योजनाओं में निबंधन सह परामर्श केंद्र एक है. इसलिए अधिकारी पूरी तरह से इसे सुसज्जित एवं इसे अपडेट करने में जुटे हैं. वारिसनगर में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. पुराने भवनों को तोड़ कर उसे साफ करने की कार्रवाई भी की जा रही है. वारिसनगर में जितने भी सरकारी कार्यालय हैं. उन सभी की रंगाई पुताई का कार्य भी चल रहा है. बुधवार को भी डीएम दोनों स्थानों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. वारिसनगर गोही में कौशल विकास केंद्र का भी उद्घाटन किया जाना है. इसको लेकर भी तैयारी चल रही है. अधिकारियों की तत्परता देखते ही बनती है. 18 नवंबर को सीएम आने वाले हैं. एक दिन शेष रह गया है. ऐसे में तेजी में काम कराने को लेकर काफी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है. डीएम ने तीनों स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती कर दी है. पूसा के कोआरी में भी हर घर जल, गली मोहल्लों में नाला का निर्माण कार्य चल रहा है. सीएम इस गांव का जायजा लेने वाले हैं. ऐसे में यहां डीडीसी को तैनात कर जिम्मेवारी दी गयी है.

पटेल मैदान में भी चल रही तैयारी

18 नवंबर को सीएम पटेल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. इसमें जिले के काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे. सीएम की सभा को लेकर मंच को आकर्षक रूप दिया गया है. वही बैरिकेडिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. पटेल मैदान में हेलीपैड तो पहले से बना है. उसे फिर से ठीकठाक किया जा रहा है. पूरे मैदान की साफ-सफाई भी करायी जा रही है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

सड़कों की करायी जा रही मरम्मत

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. ओवरब्रिज से लेकर मोहनपुर तक जहां जहां सड़क टूटे हुए थे या फिर धंस गये थे, उसकी मरम्मत करायी जा रही है. पिछले तीन दिनों से यह कार्य चल रहा है. सीएम के काफिला को गुजरने में कोई दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. रंगाई-पुताई तो पहले से ही चल रही है. सड़क किनारे अवस्थित सभी सरकारी भवनों की रंगाई पुताई की जा रही है.

अस्पताल में बने पार्क को भी किया गया सुसज्जित : सदर अस्पताल के पार्क का उद्घाटन भी सीएम करेंगे. इसलिए इस पार्क को भी सुसज्जित किया जा रहा है. सीएम के आगमन को लेकर सदर अस्पताल में भी काफी तैयारी चल रही है. इमरजेंसी विभाग को ठीक-ठाक किया जा रहा है. रंगाई पुताई का कार्य अंतिम चरण में है. सीएम एवं डीएस खुद इसकी तैयारी करने में जुटे हैं. अस्पताल के पुराने सभी बेडों को बदल दिया गया है. नये नये बेड एवं फर्नीचर लगाये जा रहे हैं. सीएम कहीं सदर अस्पताल का निरीक्षण न कर बैठे इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें