निबंधन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Advertisement
म्यूजिकल चेयर में बंगाली टोला की सुभानी अव्वल
निबंधन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र व छात्राएं. समस्तीपुर : जिला स्थापना दिवस पर के अवसर पर आयोजित म्यूजिक ल चेयर प्रतियोगिता में बंगाली टोला की सुभानी कुमारी जहां प्रथम स्थान पर रही वहीं दूसरे स्थान पर केई इंटर रोड की लक्ष्मी कुमारी रही. तीसरे स्थान पर भूईधारा की […]
पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र व छात्राएं.
समस्तीपुर : जिला स्थापना दिवस पर के अवसर पर आयोजित म्यूजिक ल चेयर प्रतियोगिता में बंगाली टोला की सुभानी कुमारी जहां प्रथम स्थान पर रही वहीं दूसरे स्थान पर केई इंटर रोड की लक्ष्मी कुमारी रही. तीसरे स्थान पर भूईधारा की शुभ्रा कुमारी रही, जबकि निबंध प्रतियोगिता में होली हर्ट पब्लिक स्कूल के उज्जवल प्रकाश प्रथम, आदर्श विद्या निकेतन की कुमारी चेतना द्वितीय एवं होली मिशन हाइ स्कूल के छात्र अनुपम कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
पेंटिंग प्रतियोगिता में डीएवी की गोदावरी प्रथम, द्वितीय स्थान पर इसी स्कूल की मनीषा मौर्य एवं तीसरे स्थान पर होली मिशन हाइ स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार रहे. पहली बार दिव्यांग बच्चों की भी अलग से पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें पहले स्थान पर उमवि की छात्रा सरगम कुमारी, द्वितीय स्थान पर उमवि संस्कृत पाठशाला मुजौना के अक्षय कुमार एवं तीसरे स्थान पर प्रावि उर्दू मगरदही के मो रेहान रहे. तीनों प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा,वरीय उपसमाहर्ता मोना झा, डीपीओ सर्वशिक्षा नवल किशोर झा, डीपीओ मिड डे मील संजय कुमार चौधरी, नप के इओ देवेंद्र कुमार सुमन, अनंत कुमार राय एवं मुकेश केशरी ने अहम भूमिका निभायी.
नेहरू को दी श्रद्धांजलि
जिला स्थापना दिवस समारोह में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी उनकी जयंती पर याद किया गया. उनके चित्र पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, राज्य सभा सदस्य राम नाथ ठाकुर समेत अन्य विधायक एवं नेताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement