शहर के एक कारोबारी ने दिल्ली के लिए कराया 25 एसपी फस्ट का टिकट बुक
Advertisement
एसी फस्ट टिकट की डिमांड बढ़ी
शहर के एक कारोबारी ने दिल्ली के लिए कराया 25 एसपी फस्ट का टिकट बुक शनिवार को विभिन्न ट्रेनों, कैश रुपये वापस लेने की आश में टिकट करा रहे बुक समस्तीपुर : जंक रुपये की खपत के लिए लोग नये-नये उपयोग कर रहे हैं. स्थानीय स्टेशन पर अबतक के इतिहास में दो दिनों के अंदर […]
शनिवार को विभिन्न ट्रेनों, कैश रुपये वापस लेने की आश में टिकट करा रहे बुक
समस्तीपुर : जंक रुपये की खपत के लिए लोग नये-नये उपयोग कर रहे हैं. स्थानीय स्टेशन पर अबतक के इतिहास में दो दिनों के अंदर एसी फस्ट की टिकट की रिकॉड बिक्री हुई है. एक आंकड़े के अनुसार दो दिनों के दौरान दो हजार से अधिक टिकट की बुकिंग विभिन्न ट्रेनों में हुई है. शहर के एक कारोबारी ने शनिवार को समस्तीपुर से दिल्ली के लिए एसी फस्ट के 25 टिकट कटाये हैं, जो करीब सवा लाख रुपये का है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यह तो एक यात्री की बात है इस तरह के कई लोगों ने पांच से दस टिकट तक कटाया है.
चर्चा है कि लोग इस आस में टिकट कटा रहे हैं कि बाद में टिकट को रद्द कराकर नकद राशि ली जा सकेगी. हालांकि, रेलवे ने साफ कर दिया है कि दस हजार से अधिक के टिकट की राशि टिकटधारी के खाते में भेजी जायेगी. उन्हें कैश रुपये नहीं दिये जायेंगे. स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार श्रीवास्तव ने भी माना है कि स्थानीय स्टेशन पर अबतक के इतिहास में इतनी एसी फस्ट की टिकट बिक्री नहीं हुई थी. कोई टिकट कटाने आयेगा, तो उसे रोका नहीं जा सकता है. दस हजार रुपये से अधिक के टिकट पर यात्री को यात्रा रद्द करने पर टीडीआर जमा करना होगा. बाद में यात्री के खाते में टिकट वापसी की राशि भेजी जायेगी.
जंक रुपये की खपत का जुगाड़
जंक्शन पर टिकट कटाने के लिए उमड़ी भीड़ .
सुबह से रिजर्वेश काउंटर पर लगी लंबी कतार
रिजर्वेशन काउंटर के एक कर्मी की मानें तो टिकट काउंटर सुबह से दोपहर दो बजे तक उन्होंने दो सौ टिकट काटा है, जिसमें से 146 टिकट एसी फस्ट का है. ऐसा पहली बार हो रहा है. आमतौर पर रिजर्वेशन से स्लीपर क्लास की ज्यादातर टिकट की बुकिंग होती है. लेकिन दो दिनों से मामला उलटा चल रहा है. स्थानीय स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर आम तौर पर तीन खिड़की काम करता है. रिजर्वेशन सुपरवाइजर श्री झा की मानें तो दो दिनों में एसी फस्ट की टिकट ज्यादा बुक हो रही है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि स्थानीय स्टेशन से दो दिनों के दौरान ज्यादातर दिल्ली व जलपाइगुड़ी के लिए एसी फस्टर की टिकट बुक हुई है. वैसे लोकमान्य तिलक के लिए एससी टू में भी अप्रत्याशित बुकिंग हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement