हादसा. दीया बनाने के लिए मिट्टी लाने गयी थीं कन्हैया पोखर
Advertisement
परीक्षा भी न दे सकी पूजा
हादसा. दीया बनाने के लिए मिट्टी लाने गयी थीं कन्हैया पोखर धंसना गिरने से एक साथ हुई तीनों सहेलियों की मौत सिंघिया : कन्हैया पोखर की गांव की नेहा, पूजा व सुनीता की दोस्ती की गांव में उदाहरण था. बच्चों को यूं आपस में मिलजुल कर रहने की नसीहत देते थे. लेकिन रविवार की सुबह […]
धंसना गिरने से एक साथ हुई तीनों सहेलियों की मौत
सिंघिया : कन्हैया पोखर की गांव की नेहा, पूजा व सुनीता की दोस्ती की गांव में उदाहरण था. बच्चों को यूं आपस में मिलजुल कर रहने की नसीहत देते थे. लेकिन रविवार की सुबह की घटना ने परिजनों के साथ गांव वालों को भी झकझोड़ कर रख दिया. जैसे ही गांव में तीनों सहेलियों की धंसना में दब कर मौत की खबर पहुंची लोगों का हुजूम अस्पताल की ओर उमड़ पड़ा. लोग दीपावली में घर की साफ-सफाई छोड़ कर बच्चियों को एक झलक देखने के लिए आंसू बहा रहे थे.
गांव के बुजुर्ग कहते हैं कि नेहा व पूजा एक साथ सिंघिया काॅलेज में पढ़ने जाती थी. अभी अभी ऑनलाइन आवेदन कर बीए पार्ट वन में नामांकन कराने वाली थी. दोनों की पढ़ाई से पता चल रहा था कि एक दिन वह गांव का नाम रोशन करेगी. उसकी पढ़ाई को देख कर सुनीता भी उसके साथ जुड़ी थी. वह कन्या उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा थी. तीनों सहेलियां जब कभी मिलती थी, तो पढ़ाई के चर्चे छिड़ जाते थे. नेहा की मां रीता देवी और दादी का कलेजा फट रहा था. कह रही थी कि पोती के हाथ पीले करने की ख्वाहिश ऊपर वाले मन में ही दफन कर दिया. वह तीन भाई बहन थी.
वहीं पूजा दो भाइयों की इकलौती बहन होने के कारण घर से लेकर रिश्तेदारों में भी दुलारी थी, जबकि सुनीता का इकलौता भाई अपनी छोटी बहन की मौत से सदमे में है. ग्रामीण बताते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ इनकी रुचि पर्व त्योहार में भी खूब रहती थी. किसी भी उत्सव में इनकी भागीदारी दिख ही जाती थी. दीपावली के मौके पर घर आंगन को चिकना करने के साथ-साथ दीये तैयार कर जग रोशन करने के लिए दीपक बनाने के लिए वह गोरिया मिट्टी लाने के लिए ही रविवार की सुबह कार्तिक स्नान पूजा के बाद तालाब किनारे गयी थी. लेकिन ऊपर वाले को इन बच्चियों की यह ख्वाहिश पूरी करना शायद मंजूर नहीं था. आसपास के लोग मृतकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाने के लिए भरपूर कोशिश में जुटे थे लेकिन माता पिता और परिजनों के फटते कलेजे को देख कर उनका सीना भी तार-तार हो जा रहा था. बता दें कि कन्हैया पोखर के निकट सुरंग में मिट्टी निकालने के दौरान गांगो महतो की पुत्री नेहा कुमारी, नरेश महतो की पुत्री पूजा कुमारी और जगदीश पंडित की पुत्री सुनीता की कुमारी की एक साथ मौत हो गयी, जबकि उसके साथ गयी राजेश कामति की पत्नी सुनीता देवी गंभीर रूप से जख्मी है. इसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया है. जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.
सड़क दुर्घटना में जख्मी : खानपुर . भोरे जयराम के पास बूढ़ी गंडक बांध पर रविवार को टेंपो व बाइक की टक्कर में रहुआ निवासी रवींद्र कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के लिये भरती कराया.
तीनों की दोस्ती की होती थी गांव व स्कूल में चर्चा
मृतक के घर रोते परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement