28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौटती ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़, नशाखोर सक्रिय

समस्तीपुर : दशहरा के बाद दिवाली व छठ मनाने के लिए परदेश में रहने वाले लोगों का आना शुरू हो गया है. इससे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ गयी है. खास कर दिल्ली व मुंबई से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ देखी जा रही है. […]

समस्तीपुर : दशहरा के बाद दिवाली व छठ मनाने के लिए परदेश में रहने वाले लोगों का आना शुरू हो गया है. इससे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ गयी है. खास कर दिल्ली व मुंबई से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों की भीड़ बढ़ने से ट्रेनों में चलने वाले नशाखुरानी गिरोह के सदस्य भी सक्रिय हो गये हैं. चुकी इस समय परदेश से लोग घर लौटते हैं, ताकि परिवार के साथ पर्व की खुशियां मना सकें.

उधर, यात्रियों की भीड़ व नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ ने चौकसी बढ़ा दी है. जीआरपी व आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से नशाखुरानी गिरोह से बचने के लिए माइकिंग व बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू किया है. वहीं ट्रेनों में भी स्कार्ट पार्टी को बोगियों में तलाशी का निर्देश दिया है. रेल एसपी बीएन झा ने बताया कि भीड़ को देखते हुए जीआरपी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. नशाखुरानी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

दिल्ली व मुंबई से आने वाली ट्रेनों में है अधिक भीड़ : दिल्ली व मुंबई से आने वाली ट्रेनों में अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. खास कर जननायक एक्सप्रेस, शहीद व सरयुग जमुना एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अधिक भीड़ देखी जा रही है. उक्त ट्रेनों की साधारण व स्लीपर कोच में एक समान भीड़ है. इससे याित्रयों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जननायक व शहीद में ज्यादा सक्रिय हैं
नशाखोर : अमृतसर से लौटने वाली जननायक व शहीद एक्सप्रेस के अलावा कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में नशाखोर ज्यादा सक्रिय हैं. सूत्रों ने बताया कि उक्त ट्रेनों में सभी बोगी सधारन होती है और माना जाता है कि उक्त ट्रेनों में ज्यादातर दिल्ली पंजाब में काम करने वाले मजदूर तबके के लोग ज्यादा सफर करते हैं जिन्हें नशाखुरानी गिराेह के सदस्य अपनी मिठी-मिठी बातें कर अपने जाल में फंसा लेते हैं. और उनकी गाढ़ी कमाई लूट कर ले जाते हैं.
माइकिंग से जागरूकता अभियान शुरू
सदर अस्पताल में चार भरती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें