समस्तीपुर : हरपुर महमदा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश ताजपुर के सहकारिता बैंक के शाखा प्रबंधक को दिया गया है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि ताजपुर के हरपुर महमदा पैक्स में पूर्व के कई वर्षों से पैक्स का प्रभार नहीं देने की शिकायत मिल रही थी.
इसके साथ ही पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर सहकारिता बैंक का लाखों रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण की राशि बकाया पड़ी हुई है. इसकी वापसी को लेकर भी कई बार प्रयास किये गये. वहीं अभी तक पैक्स के वर्तमान अध्यक्ष के साथ भी प्रभार को लेकर विवाद चल रहा है. इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गयी थी. इसके बाद सात दिनों के अंदर मामले के निबटारे का आदेश दिया गया था. वहीं पैक्स में विवाद के कारण अंकेक्षण की भी समस्या आ रही है.