शहर का यह वार्ड कभी चकाचौंध हुआ करता था. आज यहां अंधेरे का राज्य कायम हो चुका है. साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था के बीच नालियों की बजबजाती गंदगी इसे मुंह चिढ़ा रही है. नगर परिषद की ओर से उपेक्षा के कारण यह स्थिति बनी है. अपने स्तर से लोग साफ-सफाई करवाते हैं.
Advertisement
खल रही सीमित संसाधनों की कमी
शहर का यह वार्ड कभी चकाचौंध हुआ करता था. आज यहां अंधेरे का राज्य कायम हो चुका है. साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था के बीच नालियों की बजबजाती गंदगी इसे मुंह चिढ़ा रही है. नगर परिषद की ओर से उपेक्षा के कारण यह स्थिति बनी है. अपने स्तर से लोग साफ-सफाई करवाते हैं. समस्तीपुर : नगर […]
समस्तीपुर : नगर परिषद का वार्ड 25 जो कि स्टेशन चौक से होते हुए मालगोदाम चौक तक, पुरानी दुर्गा स्थान से मॉडल स्कूल तक का क्षेत्र इसमें शामिल हैं. जनसंख्या के अनुसार, यह आबादी शहर के बड़े वार्ड में शुमार होता है. यहां छह हजार से अधिक आबादी निवास करती है. कुछ क्षेत्रों में वार्ड की साफ-सफाई नजर आती है, लेकिन कुछ जगहों पर गंदगी का ढेर लगा है. पुरानी दुर्गा स्थान के पास से जैसे ही आप कदम बढ़ायेंगे,
तो यहां की चमचमाती सड़कें आप का ध्यान खींच लेंगी. चारों तरफ सड़क पर कूड़े का नामो निशान तक नहीं है. मगर, जैसे ही आप बंगाली टोला होते हुए वार्ड में जायेंगे, तो आपको कचरों का ढेर सड़कों पर दिखाई देता है. चारों तरफ कचरे का ढेर व उसकी सड़ांध बदबू लोगों को नाक पर रूमाल देने को विवश कर देते हैं. लोगों का कहना है कि नगर परिषद के सहयोग के बिना किसी भी वार्ड में विकासात्मक कार्य नहीं किया जा सकता है. वार्ड में चमचमाती स्ट्रीट लाइटें लगा दी गयी हैं, लेकिन यह जिला प्रशासन व नगर परिषद के बीच हस्तांतरण के पेच में अटका पड़ा हुआ है. निर्माण के बाद अभी तक इसका हस्तांतरण नगर परिषद को नहीं किया गया है. इस कारण मरम्मत के बगैर यह स्ट्रीट लाइट सिर्फ शोभा की वस्तु बनती दिखाई दे रही है. वार्ड में एक महत्वपूर्ण समस्या कचरा पेटी का न होना भी है. कचरा पेटी उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोग सड़कों पर बेधरक कचरा फेंक देते हैं.
वार्ड में हो रहा नाले का निर्माण.
आज वार्ड नंबर 29 का स्कैन करेगी टीम
प्रभात खबर वार्ड स्कैन की टीम का अगला अंक वार्ड नंबर 29 पर केंद्रित होगा़ अगर आपके पास कोई समस्या हो तो आप हमें फोटो के साथ मोबाइल नंबर 8271010960 व्हाट्सएप करें़ हम उसे प्रकाशित करेंगे.
वार्ड निवासी चंदन कुमार ने कहा कि संसाधनों की समस्या के कारण वार्ड पर इसका प्रभाव हो रहा है. हालांकि, वार्ड पार्षद की ओर से साफ-सफाई की व्यवस्था होती है.
वार्ड में व्यवसाय करने वाले राजीव कुमार उर्फ सोनू ने कहा कि यह वार्ड अन्य वार्ड से बेहतर स्थिति में है. यहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था में सुधार होना चाहिए.
महिला नीलू देवी ने कहा कि यहां रोजाना कचरा का उठाव नहीं होता है. इस कारण सड़क किनारे कचरा लगा रहता है.
मुन्ना प्रदेसी वार्ड के काम से खुश है. उन्होंने कहा कि कोई भी वार्ड अगर संसाधन नहीं मिले, तो कैसे कार्य कर सकता है.
राकेश पासवान ने कहा कि नालियों से लगातार कचरा का उठाव होना चाहिए.
वार्ड में साफ-सफाई की योजना धरी रह गयी
वार्ड 25 के पार्षद सुजय कुमार ने कहा कि नगर परिषद में वार्ड की समस्याओं को समाधान नहीं हो पाता है. अधिकारी व कर्मचारी हावी है. वर्ष 2013 में एक योजना नगर परिषद के पास आयी थी. इसमें बॉब कैट, जेसीबी, नाला मैन की खरीदारी की जानी थी. इसके लिए उस समय 10 फीसदी की राशि जमा भी की गयी थी. मगर, इसकी खरीदारी नहीं की जा सकी. बाद में इस राशि से ही फॉगिंग मशीन की खरीदारी की गयी थी. कचरा पेटी उपलब्ध कराने की योजना बोर्ड ने पारित की थी. लेकिन आज तक उसकी खरीदारी नहीं की जा सकी. पहले नप में कर्मचारियों की संख्या काफी थी. अब वह भी आधी हो गयी है. रोजाना 500 टन कचरा यहां होता है. वार्ड के विकास के लिए शौचालय, आवास, रोड व नाला की कई योजनाएं पारित करायी गयी हैं. राज्य आयोग की ओर से गांधी प्रतिमा स्थल से मिडिल स्कूल तक 60 लाख की योजना से निर्माण कार्य चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement