जल्द उठेगा दोहरे हत्याकांड से पर्दा, तैयारी में जुटी पुलिस
Advertisement
सास-बहू हत्याकांड के पीछे थी महिला!
जल्द उठेगा दोहरे हत्याकांड से पर्दा, तैयारी में जुटी पुलिस 18 जुलाई की रात मथुरापुर में अपराधियों ने सास व बहू को मार दी थी गोली समस्तीपुर पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा इसका खुलासा समस्तीपुर : मथुरापुर में सास-बहू दोहरे हत्याकांड के पीछे एक महिला थी. पुलिसिया अनुसंधान में लगभग इसका […]
18 जुलाई की रात मथुरापुर में अपराधियों ने सास व बहू को मार दी थी गोली
समस्तीपुर पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा इसका खुलासा
समस्तीपुर : मथुरापुर में सास-बहू दोहरे हत्याकांड के पीछे एक महिला थी. पुलिसिया अनुसंधान में लगभग इसका खुलासा हो गया है. जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड से परदा उठ जायेगा. जिला पुलिस इसकी तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि, अभी अधिकारिक रूप से इसका खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो लगभग ब्लाइंड मर्डर बन चुकी इस हत्याकांड से परदा उठाना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. इसलिए पुलिस पहले साक्ष्य को पूरी तरह से पुख्ता करने में जुटी हुई है. जांच की मॉनीटरिंग एसपी नवल किशोर सिंह स्वयं कर रहे हैं.
घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं मौका ए वारदात पर मौजूद रहने वाली उसकी महिला रिश्तेदार से पुलिस ने कई मर्तबा पूछताछ की़ घटनास्थल की जांच की गयी. साथ ही मृतका के घरेलू विवाद, पारिवारिक पृष्ठभूमि के अलावे कई लोगों के मोबाइल की जांच भी की गयी. विदित हो कि 18 जुलाई की रात आर्यसमाज रोड निवासी राम नरेश साह की पत्नी प्रतिभा देवी एवं बहू मंजु देवी की अपराधियों ने मथुरापुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस घटना में मृतका प्रतिभा देवी की बहन की बेटी एश्वर्या बाल-बाल बच गयी थी. बताया जाता है कि प्रतिभा देवी अपनी बहू के साथ मथुरापुर स्थित बहन के घर बेटे की शादी तय होने की खुशी में प्रसाद पहुंचाने गयी थी. जहां से लौटने के क्रम में अपराधियों ने उन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.
इस घटना में सास प्रतिभा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि उसकी बहू मंजु की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
डीएसपी बोले, जांच अंतिम चरण में
पुलिस अनुसंधान लगभग अंतिम चरण में है. इस घटना के पीछे एक महिला का नाम सामने आया है. साक्ष्य को पुख्ता किया जा रहा है. जल्द ही इसका खुलासा भी कर दिया जायेगा.
तनवीर अहमद, सदर डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement