समस्तीपुरः समस्तीपुर कॉलेज में पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए परीक्षा प्रपत्र बिना विलंब शुल्क के 17 व 18 जनवरी को भरे जायेंगे. विलंब शुल्क के साथ 22 से 27 जनवरी तक परीक्षा पत्र भरे जायेंगे. इसकी सूचना प्रधानाचार्य डॉ. मीना प्रसाद ने गुरुवार को प्रसारित की.
छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था की गयी है. छात्रओं का परीक्षा प्रपत्र लेने की जिम्मेदारी संजय कुमार मिश्र को सौंपी गयी है. जबकि छात्रों के प्रपत्र लेने की जबावदेही बच्चेश्वर ठाकुर को दी गयी है. कला व विज्ञान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष परीक्षा प्रपत्र अग्रसारित करेंगे.
छात्रों को परीक्षा प्रपत्र के साथ अंक पत्र, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का पंजीयन, नामांकन से संबंधित रसीद समेत अन्य जरूरी अभिलेखों की छाया प्रति लाने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल सेमेस्टर एक के वर्ग जारी रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार आंतरिक परीक्षा ली जायेगी. यह जानकारी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने दी.