समस्तीपुर : पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित कनीय अभियंता जितेंद्र प्रसाद (45 वर्ष) की गुरुवार की सुबह अचानक हार्टअटैक से मौत हो गयी. स्वर्गीय प्रसाद रोहतास जिले के अकोड़ी थाना क्षेत्र स्थित मुड़ियार गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में समस्तीपुर में पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार, जितेंद्र हृदय रोग से ग्रसित थे.
कई महीनों से उनका इलाज चल रहा था. कर्मियों की माने तो गुरुवार को समस्तीपुर स्थित उनके आवास पर पत्नी मीना कुमारी व पुत्र अविनाश मौजूद थे, जब उनकी तबीयत खराब हुई. उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लाल मोहन प्रजापति के साथ-साथ विभाग के दर्जनों कर्मी सदर अस्पताल पहुंच गये थे. बाद में सदर अस्पताल के शव वाहन से मृतक के पार्थिव शरीर को उनके पैत्रिक गांव भेजा गया.