समस्तीपुर : अब पासपोर्ट बनाने के लिए लोगों को थाना एवं पुलिस कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पुलिस विभाग ने अपनी पुरानी व्यवस्था में काफी बदलाव कर दिया है. पासपोर्ट निष्पादन को पूरी तरह से हाइटेक किया जा रहा है. खासकर पासपोर्ट विंग को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है.
इसके लिए जिले के सभी थानों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा. पासपोर्ट के निष्पादन के लिए सभी थानों में अतिरिक्त लैंड लाइन, स्मार्ट मोबाइल फोन, टेबलेट, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, स्कैनर, प्रिंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं 20 लीटर अतिरिक्त इंधन उपलब्ध कराया जायेगा. इसको लेकर एसपी ने सभी थानों से रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. हालांकि, पुलिस कार्यालय स्थित पासपोर्ट शाखा में कार्य निष्पादन की पुरानी शैली करीब तीन माह पूर्व ही बदल गयी है. जिस कारण अब पासपोर्ट निष्पादन में देरी नहीं हो रही है.
एक से दो दिन में ही पासपोर्ट का निष्पादन हो जा रहा है. इसके लिए जिले के सभी थानों के साथ पासपोर्ट कार्यालय ने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है. आवेदन प्राप्त होने के साथ ही संबंधित थानों को मैसेज कर दिया जाता है. जिससे एक दिन में ही पासपोर्ट से संबंधित कागजात थानों को प्राप्त हो जाता है और उसका निष्पादन ससमय कर दिया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्य में तेजी लाने एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रात्साहित करने के लिए पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि की भी व्यवस्था की जा रही है. ऐसे पुलिस पदाधिकारी जो ससमय मास में सतप्रतिशत जांच पूर्ण करेंगे उन्हें विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दिया जायेगा.