स्थापना दिवस पर याद किये गये जीन डोनाल्ड
Advertisement
200 यूनिट क्षमता वाला होगा ब्लड बैंक
स्थापना दिवस पर याद किये गये जीन डोनाल्ड समस्तीपुर : रेडक्रास के रक्त अधिकोष की क्षमता में जल्द ही बढोत्तरी होगी. इस दिशा में तेजी से कदम उठाया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले पंद्रह दिनों के अंदर 45 यूनिट क्षमता वाला रेडक्रास का ब्लड बैंक 2 सौ यूनिट खून रखने की […]
समस्तीपुर : रेडक्रास के रक्त अधिकोष की क्षमता में जल्द ही बढोत्तरी होगी. इस दिशा में तेजी से कदम उठाया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले पंद्रह दिनों के अंदर 45 यूनिट क्षमता वाला रेडक्रास का ब्लड बैंक 2 सौ यूनिट खून रखने की क्षमता में बदलेगा. इसकी घोषणा रविवार को रेडक्रास सोसाइटी के सचिव बीडी केशव ने की. अवसर था विश्व रेडक्रास दिवस के मौके पर आयोजित समारोह का. उद्घाटन सत्र के बाद समारोह को संबोधित करते हुए सोसाइटी के सचिव श्री केशव ने कहा कि ब्लड बैंक की क्षमता विस्तार को लेकर पहले से काम किया जा रहा है. इसमें कुछ उपकरणों की कमी परेशानी खड़ी कर रही थी
जिसे अब दूर कर लिया गया है. पंद्रह दिनों के अंदर पंजाब प्रांत के अंबाला से सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित हो जायेगी. इसके बाद यह दो सौ यूनिट क्षमता वाला ब्लड बैंक में तब्दील हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सोसाइटी आम लोगों को सहज तरीके से रक्त उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहा है. क्षमता विस्तार इसी दिशा में एक और कदम है.
इससे पूर्व रेडक्रास के संस्थापक को श्रद्धांजलि दी गयी. कहा गया कि 8 मई 1948 को जीन डोनाल्ड ने इसकी नींव रखी थी. उनका उद्देश्य आज दुनिया भर में सफल हो रहा है. लोग उससे लाभान्वित हो रहे हैं. वस्तुत: वे मानवता के पुजारी थे. इस मौके पर महेंद्र प्रधान समेत रेडक्रास सोसाइटी के चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे.
रजिस्ट्री ऑफिस निजी भवन में स्थानांतरित
दलसिंहसराय. रजिस्ट्री ऑफिस भवन की जर्जरता को देखते हुये इसे तत्काल जायजपट्टी मोहल्ला के एक निजी भवन में स्थानांतरित किया गया है़ सोमवार नौ मई से यह निजी भवन में काम करने लगेगा़ अवर निबंधक रिंकी कुमारी ने यह जानकारी दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement