28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक होगा बिहार दिवस

समस्तीपुर : उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार दिवस की तैयारी की समीक्षा की गयी. समाहरणालय सभाकक्ष में मंथन के दौरान बताया गया कि समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे. मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता होंगे. इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड मैदान में […]

समस्तीपुर : उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार दिवस की तैयारी की समीक्षा की गयी. समाहरणालय सभाकक्ष में मंथन के दौरान बताया गया कि समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे.
मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता होंगे. इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड मैदान में घुड़दौड़ एवं कुश्ती प्रतियोगिता होगी. इसमें राज्य से बाहर के भी नामी गिरामी पहलवान एवं घुड़सवार भाग लेंगे. बिहार दिवस समारोह को यादगार, रोमांचक एवं सामयिक बनाने के लिए पटेल मैदान में सुदीपा घोष एवं उनकी टीम की ओर से भरतनाट्यम की प्रस्तुति की जायेगी. शंकर नैपुरी के नेतृत्व में आधा दर्जन कवि हास्य कवि सम्मेलन करेंगे.
कलाकार अमर आनंद एवं उनकी टीम होली जोगीरा पैकेज प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम की व्यवस्था एवं मॉनिटरिंग एसडीओ कुमार देवेन्द्र प्रज्ज्वल करेंगे. पटेल मैदान में कुकरी, मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता होगी. इसमें इच्छुक प्रतिभागी वरीय उपसमाहर्त्ता मोना झा, डा. अभिलाषा सिंह व गौतम कुमार से संपर्क कर निबंधन करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें