फिर भी नंबर वन
Advertisement
सदर अस्पताल. वेंटिलेटर पर िचकित्सा व्यवस्था
फिर भी नंबर वन समस्तीपुर : आम मरीजों को जहां समुचित स्वास्थ्य सुविधा न मिले, न तो उन्हें दवा मिले व न ही डॉक्टर. जहां गंभीर स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज करने के वजाय संसाधन के अभाव रेफर कर दिया जा रहा हो. यह सिर्फ सदर अस्पताल की नहीं कमोवेश जिले के सभी […]
समस्तीपुर : आम मरीजों को जहां समुचित स्वास्थ्य सुविधा न मिले, न तो उन्हें दवा मिले व न ही डॉक्टर. जहां गंभीर स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज करने के वजाय संसाधन के अभाव रेफर कर दिया जा रहा हो. यह सिर्फ सदर अस्पताल की नहीं कमोवेश जिले के सभी अस्पतालों की हकीकत है. वेंटिलेटर पर चल रही स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच स्वास्थ्य सुविधा के मामले में जिले को अगर सूबे में नंबर वन का तगमा दिया जाये तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है
कि हमें किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी जिले के सदर अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं को ही पूरे जिले का पैमाना माना जाता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े-बड़े भवन तो बनाये गये, लेकिन चिकित्सक एवं संसाधनों की व्यवस्था नहीं की गयी. सदर अस्पताल सहित सभी अनुमंडल अस्पताल एवं पीएचसी में चिकित्सकों की भारी कमी है. महीनों से अस्पतालों में दवा की किल्लत है. पैथोलॉजिकल जांच की व्यवस्था नहीं के बराबर है.
इधर, इन कमियों को दूर करने की जगह सीएस इस पर कुछ बोलने से भी इनकार कर देते हैं. सूत्रों की माने तो डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व की समीक्षात्मक बैठक में 29 फरवरी तक दवा की खरीदारी करने का अल्टिमेटम दिया है. वहीं सीएस ने दवा की खरीदारी को लेकर अपने अधिनस्थ कर्मियों को टेंडर निकालने का आदेश दिया है, जिसकी प्रक्रिया पेचिदगी भरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement