समस्तीपुर : शांति, अहिंसा व विश्व बंधुत्व के संदेश के साथ जिला में क्रिसमस का त्यौहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. शहर के सभी गिरजाघरों में इस अवसर पर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभु यीशु का संदेश लोगों को पढ़ कर सुनाया गया. शहर के संत फिडल्स कैथोलिक चर्च में क्रिसमस की शुरुआत पवित्र मीसा बलिदान के साथ की गयी.
फादर संजय ठाकुर ने लोगों को प्रभु यीशु के मार्ग पर चलकर विश्व शांति की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया गया. लोगों से सत्य व अहिंसा का मार्ग अपनाकर बुराइयों से तौबा करने के लिये कहा गया. सीएनआई ऑल सॉल्स चर्च में भी क्रिसमस को लेकर विशेष प्रार्थना व कैरोल सिंगिंग से शुुरुआत की गयी. लोगों को प्रभु यीशु के आगमन का संदेश दिया गया. ईसाई बंधुओं ने प्रभु यीशु के समक्ष मोमबत्ती जलाकर प्रार्थनायें की.