23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आारक्षण कांउटर भवन से चोरी गये मॉनीटर का नहीं मिला सुराग

समस्तीपुर : मंडल मुख्यालय के आरक्षण कांउटर भवन में कई दिनों पूर्व हुये चोरी का सुराग जीआरपी पुलिस को अब तक नहीं मिला है. बताया जाता है कि इस घटना को लेकर यात्रियों में अब भी दहशत बना हुआ है. यात्रियों की माने तो जब जंक्शन पर सुरक्षा बल का व्यापक इंतजाम होने के बाद […]

समस्तीपुर : मंडल मुख्यालय के आरक्षण कांउटर भवन में कई दिनों पूर्व हुये चोरी का सुराग जीआरपी पुलिस को अब तक नहीं मिला है. बताया जाता है कि इस घटना को लेकर यात्रियों में अब भी दहशत बना हुआ है. यात्रियों की माने तो जब जंक्शन पर सुरक्षा बल का व्यापक इंतजाम होने के बाद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली तो ऐसे में यात्री कितना सुरक्षित रह सकते हैं.

बताया जाता है कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पोस्ट से लेकर जीआरपी थाना तक को कही जा रही है. इसके अलावे डीआरएम कार्यालय की महज कुछ ही दूरी पर है. जहां आरपीएफ कमाडेंट से लेकर उसके कुछ दूरी पर रेल डीएसपी कार्यालय से लेकर जीआरपी इंस्पेक्टर का कार्यालय भी मौजूद है.

मनोज कुमार, विपिन कुमार डीआरयूसीसी के सदस्य अमित कुमार मुन्ना, कृष्ण कुमार ने कहा कि अगर जल्द रेल प्रशासन इसका खुलासा नहीं करती है तो इस मामले को लेकर डीआरएम सुधांशु शर्मा से लेकर जीएम के एके मित्तल के अलावे आरपीएफ डीजी से लेकर रेल डीजी से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेगी. अब तक इस मामले को लेकर आरपीएफ व जीआरपी को कार्रवाई में क्या सफलता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें