समस्तीपुर : अभी तक लोग सिर्फ एटीएम के सहारे रुपये लेन देन की व्यवस्था देखी है. वहीं जल्द ही वाटर एटीएम के माध्यम से लोगों को साफ व स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
आर्सेनिक प्रभावित टोलों में लोगों को यह सुविधा दी जायेगी. इसके लिये लोक स्वास्थय व अभियंत्रण विभाग ने जिला से 43 स्कूूलों व 97 टोला का चयन कर वाटर एटीएम लगाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा है. इसके लिये सरकार ने पहल करते हुये ऐसे प्रभावित टोला जहां आर्सेनिक की मात्रा पेयजल में 50 पीपीएम से अधिक है का मापदंड तय किया है.