समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के बेला चौक के निकट रविवार की सुबह ट्रक से कुचल कर एक भाई बहन गंभीर रुप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोग जबतक दोनों को इलाज के लिये ले जाते बालक ने दमतोड़ दिया. वही उसकी बहन का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. मृत बालक चंदन कुमार बेला गांव निवासी विनोद दास का पुत्र है. जो अपनी बहन कोमल कुमारी के साथ कोचिंग पढने मोरसंड जा रहा था. इसी क्रम में बेला चौक के समीप पूसा ओर से आ रही एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर पूसा पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा और दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार व बीडीओ डा. भुवनेश मिश्र के काफी समझाने बुझाने और मृत बालक के परिजनों को बीस हजार का चेक देने के बाद जाम समाप्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया.