समस्तीपुर : ठंड की दस्तक के साथ ही सुबह की धूप पर कोहरे की चादर ने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. गांव घरों में अब सुनहली सुबह की जगह धुंध ने अपने आगोश में इसे ले लिया है. मध्य नवंबर बीतने के साथ ही कोहरे ने शहर व ग्रामीण इलाकों को अपने गिरफ्त में लेना शुरु कर दी है.
Advertisement
कोहरे ने लगायी सुबह की रफ्तार पर ब्रेक
समस्तीपुर : ठंड की दस्तक के साथ ही सुबह की धूप पर कोहरे की चादर ने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. गांव घरों में अब सुनहली सुबह की जगह धुंध ने अपने आगोश में इसे ले लिया है. मध्य नवंबर बीतने के साथ ही कोहरे ने शहर व ग्रामीण इलाकों को अपने गिरफ्त […]
कोहरे ने वाहनों के आवागमन पर ब्रेक लगा दिया है. सुबह में चलने वाली अधिकतर वाहनों की रफतार काफी धीमी रहती है. कोहरे की हालत यह है कि लोगों को तीस फुट से अधिक की दूरी दिखाई नहीं दे रही है. विगत दो दिनों में सुबह में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बुधवार की सुबह आम दिनाें से काफी धीमी रही है.
घने कोहरे के कारण लोगों को उदयमान सूर्य के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं को काफी इंतजार करना पड़ा. कोहरे के आंचल में सूर्य की किरणें घंटों छिपी रही. लोगों का कहना है कि मौसम में तेजी से बदलाव, प्रदूषण का असर है कि अभी ही यह हालात है कि घंटों कोहरा घना रहा. हालांकि कोहरे ने किसानों के चहरे पर लाली ला दी है.
ऐसे किसान जो छठ से पहले बोआई कर चुके है. उनके खेतों में बीज अंकुरण के लिये उपयुक्त महौल तैयार हो चुका है. कोहरे के कारण दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement