समस्तीपुर : दीपावली पर्व के आते ही जहां घरों की साफ सफाई कर स्वच्छ व सुंदर बनाया जाता है वहीं घरों से निकलने वाले कूड़े कचरे से सड़कों की सूरत बदरंग हो रही है. नगर परिषद प्रशासन की माने तो दीपावली पर्व में कूड़े-कचरे में 20 से 25 टन की बढ़ोत्तरी हो जाती है.
नगर परिषद के अधीन सभी 29 वार्डों में बसे मोहल्लों की सड़कों पर गंदगी यत्र-तत्र फेंका जाना नियति बन चुकी है. वहीं मुख्य सड़क व बाजार में गंदगी का ढेर होना आम बात है. नगर परिषद के इओ देवेंद्र सुमन का कहना है कि मुख्य सड़क, मुख्य बाजार व काली पूजा वाले स्थलों को चिह्नित कर अगले एक दो दिनों में सफाई अभियान चलाया जायेगा.
वहीं मोहल्लों की गंदगी हटाने के लिए सफाई गाड़ियों की ट्रीप भी बढ़ायी जायेगी. साथ ही मजदूरों की संख्या में भी इजाफा किया जायेगा. वहीं वार्ड पार्षदों से भी सजगतापूर्वक अपने वार्ड की गंदगी को साफ कराने के लिए तत्पर रहने की बात कही गयी है.