समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के जितवारपुर निजामत गांव से एक किशोरी को अगवा कर लिया गया. इस मामले में किशोरी के पिता के बयान पर कबीर आश्रम के राहुल उर्फ चुसनी, मणी राम व जितवारपुर निजामत के मिथिलेश कुमार राय को आरोपित किया गया है.
दर्ज मामले में आरोपित पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा गया है कि बहला फुसलाकर लड़की को धमका कर अगवा कर लिया. उन्होंने घटना का कारण शादी की नियत से अगवा करने की संभावना जतायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विदित हो कि इससे पूर्व विशनपुर एवं मूसापुर से दो कॉलेज की छात्र गायब हो गयी थी. लेकिन इन दोनों गायब छात्राओं को खोजने में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.