17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी गेट पर पड़ी रही विक्षिप्त महिला

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के मुख्य गेट पर एक विक्षिप्त महिला लावारिस अवस्था में घंटों इलाज के आभाव में तड़पती रही है. मानवाता को शर्मसार करने फिर ऐसी घटनाओं को लेकर आम लोगों को इसे देखकर देखकर झकझोर देता है. बताया जाता है कि किसी व्यक्ति ने मानवता के लिहाज से व […]

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के मुख्य गेट पर एक विक्षिप्त महिला लावारिस अवस्था में घंटों इलाज के आभाव में तड़पती रही है. मानवाता को शर्मसार करने फिर ऐसी घटनाओं को लेकर आम लोगों को इसे देखकर देखकर झकझोर देता है.

बताया जाता है कि किसी व्यक्ति ने मानवता के लिहाज से व उसके बेहतर उपचार कराने को लेकर सदर अस्पताल के गेट पर छोड़ दिया. बाद में वह किसी तरह इलाज के आभाव में गंदगी को फैलाते हुये इमरजेंसी कक्ष में दाखिल हो गयी. फिर किसी कर्मियों ने उसे गंदा करते देख बाहर निकाल दिया.

जबकि उस मार्ग से बड़े अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को मुख्य मार्ग वहीं है. जबकि उस तरफ नजर डालना भी मुनासिब नही समझते हैं. ऐसे में अस्पताल प्रशासन पर प्रश्नचिह्न उठने लगे हैं. किसी ने भी जहमत नही उठायी कि उस विक्षिप्त की इलाज की दिशा में कोई ठोस पहल अस्पताल के वरीय अधिकारियों से की जाये. हेल्थ मैनेजर विश्वजीत रामानंद ने कहा कि मामले की जांच कर बेहतर इलाज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें