22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिये अलग से खुलेगा काउंटर

/रफोटो संख्या : 3डाक विभाग व उपभोक्ताओं के साथ बैठक मेें निर्णयहरेक वार्ड में सुकन्या के लिये शिविर का होगा आयोजनसमस्तीपुर. प्रधान डाक घर में आने वाले बुजुर्ग ग्राहकों को घंटों लाइन में खड़ा रहना होता है. विशेषकर अगर व महिला हो तो समस्या बढ़ जाती है. इस ओर ग्राहकों ने डाक विभाग को जरुरी […]

/रफोटो संख्या : 3डाक विभाग व उपभोक्ताओं के साथ बैठक मेें निर्णयहरेक वार्ड में सुकन्या के लिये शिविर का होगा आयोजनसमस्तीपुर. प्रधान डाक घर में आने वाले बुजुर्ग ग्राहकों को घंटों लाइन में खड़ा रहना होता है. विशेषकर अगर व महिला हो तो समस्या बढ़ जाती है. इस ओर ग्राहकों ने डाक विभाग को जरुरी कार्रवाई करने को कहा. जिस पर विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं केे लिये अलग से एक काउंटर खोलने को आदेश दिया है. डाक विभाग व ग्राहकों के बीच सोमवार को प्रधान डाकघर में बैठक में इस बावत आदेश दिया गया . बैठक की अध्यक्षता करते हुए डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के लिये हरेक डाक घर अपने क्षेत्र में शिविर लगाकर खाता खोलेंगे. इसकी शुरुआत शहरी इलाकों के वार्ड क्षेत्र से की जा रही है. इसके बाद इसे ग्रामीण इलाकों में लगाया जायेगा. ग्राहकों ने डाक घर के काउंटरों पर से योजनाओं के लिये आवेदन पत्र नहीं मिलने कि शिकायत की. जिस पर जल्द ही उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही अब विकलांगों को पत्र प्रेषण के लिये लाइन में नहीं लगना होगा. इन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. ग्राहकों को बताया गया कि जल्द ही सामान्य डाक पत्रों का भी ट्रेकिंग किया जा सकेगा. इसके लिये बारकोड मंगाया जा रहा है. मौके पर डाकपाल गंगेश रजक, जंसर्पक निरीक्षक शैलेश कुु मार सिंह, जदयू नेता रामबालक पासवान, सईदानंद, वीरबाबू, रिजवान खान, कृष्णा जी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें