दलसिंहसराय. बीड़ी श्रमिकों के कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही व टाल-मटोल से आजिज होकर कल्याण आयुक्त से हस्तक्षेप कर अविलंब कार्रवाई की मांग की गयी है़ इस आशय से संबंधित आवेदन बिहार राज्य बीड़ी मजदूर फेडरेशन के कार्यकारी महासचिव राम विलास शर्मा ने श्रम कल्याण संगठन के कल्याण व उपकर आयुक्त को प्रेषित किया है़ प्रेषित आवेदन में सात सूत्री समस्याओं के निदान की मांग रखी गयी है़ मांगों में बीड़ी श्रमिकों के पुनरीक्षित एकीकृत आवास योजना 2007 के आवेदन व नये आवेदन के एक सप्ताह में निपटारे, समस्तीपुर जिले के 32 श्रमिकों के इस योजना के तहत करमा झारखंड कार्यालय से गायब आवेदनों के सूची के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गयी है़ इसके अलावे स्वीकृत आवास योजना के एग्रीमेंट सभी सावधि जमा राशि की मूल प्रति लेकर प्रथम किस्त का भुगतान करने तथा छह माह पूर्व श्रमिकों के लिये बैंक खाते में द्वितीय किस्त का भुगतान, परिचय पत्र देने की प्रक्रिया को सरल बनाने, सभी बीड़ी श्रमिक चिकित्सालय में चल चिकित्सालय वाहन उपलब्ध कराने की मांग शामिल है़ वहीं एक सप्ताह के अंदर मांगों का निदान न होने पर 24 जुलाई को फेडरेशन की ओर से कार्यालय पर आंदोलन की बात आवेदन में कही गयी है़
Advertisement
बीड़ी श्रमिकों के हितार्थ कल्याण आयुक्त से मांग
दलसिंहसराय. बीड़ी श्रमिकों के कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही व टाल-मटोल से आजिज होकर कल्याण आयुक्त से हस्तक्षेप कर अविलंब कार्रवाई की मांग की गयी है़ इस आशय से संबंधित आवेदन बिहार राज्य बीड़ी मजदूर फेडरेशन के कार्यकारी महासचिव राम विलास शर्मा ने श्रम कल्याण संगठन के कल्याण व उपकर आयुक्त को प्रेषित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement