28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

समस्तीपुर : समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव के मतगणना का प्रथम प्रशिक्षण का कार्य प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जेड हसन एवं जिला मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने दिया. इस अवसर पर मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों को वरीयता मतों की गिनती, वैध एवं अवैध मतों की छटनी एवं […]

समस्तीपुर : समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव के मतगणना का प्रथम प्रशिक्षण का कार्य प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जेड हसन एवं जिला मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने दिया.
इस अवसर पर मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों को वरीयता मतों की गिनती, वैध एवं अवैध मतों की छटनी एवं अन्य तकनीकी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर कार्मिक कोषांग प्रभारी राशिद कलीम अंसारी, प्रशिक्षण कोषांग के मनोज झा आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि मतगणना का द्वितीय प्रशिक्षण आठ जुलाई 2015 को होना है.
दूसरी ओर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2015 में विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने के लिए जिला में निर्गत शस्त्र, अगAेयास्त्र का भौतिक सत्यापन कार्य 31 जुलाई के पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने तथा प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है.
इस आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु ने जिला से निर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं अन्य जिला के वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति जो समस्तीपुर जिला के वाहृय पंजी में दर्ज है. इसके शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं उस पर धारित शस्त्र का भौतिक सत्यापन, निरीक्षण के लिए संबंधित थाना में 22 जुलाई एवं 23 जुलाई की तिथि निर्धारित किया गया है.
इस कार्य के लिए 29 थाना, ओपी में कुल 29 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्धारित तिथि तक थाना-ओपी में उपस्थित रहकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें