मामला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कल्याणपुर शाखा काकल्याणपुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्यरामपुर निवासी निर्मला कुमारी से साइबर क्र ाइम से उचक्कों ने 49555 रुपये की राशि की ठगी कर ली. पीडि़ता ने इस बाबत थाना में आवेदन देते हुए रुपये वापसी की गुहार लगायी है. दर्ज आवेदन में बताया गया कि उसका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कल्याणपुर शाखा में है. सुबह आठ बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया. इसमें बैंक का अधिकारी बता कर एटीएम व पासवर्ड की जानकारी मांगी गयी. जिसे उसने उक्त आदमी को बता दिया. इसके बाद क्रमश: उसने मोबाइल नंबर पर आ रही संख्या की जानकारी देने को कहा. जिसे उसने क्रमवार बता दिया. इसके बाद उक्त खाता से पहली बार 12449, दूसरी बार 27117, तीसरी बार 4990 व चौथी बार 4999 रुपये की निकासी कर ली गयी. पीडि़ता का कहना है कि किसी भी लेन देन का मैसेज उसे मोबाइल पर नहीं मिला. वहीं शाखा प्रबंधक अरविंद कु मार कुमुद ने बताया कि बैंक की ओर से किसी भी ग्राहक क ो कोई कॉल नहीं भेजी जाती है. इस बाबत बार बार ग्राहकों को जागरुक किया जाता है. वहीं थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि मामला की छानबीन की जा रही है.
Advertisement
साइबर क्र ाइम : एटीएम का पासवर्ड मांग उड़ाये 49555 रुपये
मामला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कल्याणपुर शाखा काकल्याणपुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्यरामपुर निवासी निर्मला कुमारी से साइबर क्र ाइम से उचक्कों ने 49555 रुपये की राशि की ठगी कर ली. पीडि़ता ने इस बाबत थाना में आवेदन देते हुए रुपये वापसी की गुहार लगायी है. दर्ज आवेदन में बताया गया कि उसका खाता स्टेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement