उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल निवासी विशाल कुमार की पत्नी रेणु कुमारी ने अपने ससुराल के परिजनों के उपर स्थानीय थाना में दहेज के कारण प्रताडि़त करने एवं पति को दूसरी शादी रचाने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आवेदन में पीडि़ता ने बताया है कि उसके पिता कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर टारा निवासी रामदयाल साह ने सुपौल निवासी देवेंद्र साह के उक्त पुत्र विशाल के साथ कर दिया.
शादी के बाद ही दो लाख रुपये की मांग ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा की जाने लगी. इस बीच वह गर्भवती हो गयी और विगत 21 मई को एक बच्ची को जन्म दिया. 28 मई को ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उसके पति विशाल की दूसरी शादी खानपुर थाना के मधुपुर गांव निवासी उमेश साह की पुत्री खुशबू कुमारी के साथ रचा दी. पीडि़ता ने पति विशाल कुमार, ससुर देवेन्द्र साह, सास परमिला देवी, देवर विकास कुमार के अलावे सत्यदेव गुप्ता, रामचन्द्र साह व संतोष कुमार को आरोपित किया है. थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.