समस्तीपुर : सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर कोठी गांव निवासी विक्रम कुमार सिंह (18) की रात्रि में पटना के कदमकु आं क्षेत्र में रहस्यमय मौत हो गयी. विक्रम के पिता हरेंद्र सिंह का बताना है कि विक्रम कुछ दिनों पूर्व अपनी मौसी के घर पटना गया था. जहां उसकी मौत हो गयी. कल विक्रम के मौसा ने फोन कर उसके पिता को घटना की सूचना देते हुए बताया कि आपका पुत्र ट्रक की ठोकर से घायल हो गया है.
उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना पाकर जब वे पटना पहुंचे थे. लेकिन तब तक खुशियों की बगिया उजर चुकी थी. बेटा का शव गाड़ी में लादकर हरेंद्र अचेत हो गये. विक्रम के शरीर पर कई गहरे जख्म भी दिखे रहे थे. जिस आधार पर लोग इसे सड़क दुर्घटना मान रहे हैं. पटना से शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विक्रम के मौत क ा सही सही पता चल सकेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.