23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से इंजीनियर का बैग लेकर बदमाश फरार

समस्तीपुर : रेल में सफर करना यात्रियों के लिए दिन प्रतिदिन असुरक्षित होता जा रहा है. आये दिन ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की चोरी छिनतई लूट की घटना हो रही है. सोमवार को भी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत मुजफ्फरपुर जिला के काजी मोहम्मद थाना क्षेत्र के दामू निवासी बमबम सिंह के […]

समस्तीपुर : रेल में सफर करना यात्रियों के लिए दिन प्रतिदिन असुरक्षित होता जा रहा है. आये दिन ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की चोरी छिनतई लूट की घटना हो रही है. सोमवार को भी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत मुजफ्फरपुर जिला के काजी मोहम्मद थाना क्षेत्र के दामू निवासी बमबम सिंह के इंजीनियर पुत्र निरंजन का ट्रेन में उचक्कों ने उनका बैग चलती ट्रेन से उस वक्त लेकर फरार हो गया जब वह शौच के लिए गये थे.

निरंजन मुजफ्फरपुर से बरौनी जाने के लिए गाड़ी संख्या 04410 नयी दिल्ली बरौनी स्पेशल ट्रेन में सवार हुआ था. कपरूरीग्राम स्टेशन से गाड़ी खुलने के बाद ट्रेन में उच्चकों ने 53 ए रेलवे गुमटी के निकट चैन पुलिंग कर इनका बैग लेकर फरार हो गये. जब वे शौच कर वापस आये तो उनका बैग नहीं था. पूछने पर सहयात्री ने बताया कि कोई और बैग लेकर चला गया. मामले को लेकर निरंजन ने रेल थाना में एक आवेदन दिया है.

इसमें उन्होंने बताया है कि बैग में डेल कंपनी का एक लैपटॉप, नोकिया का एक मोबाइल, नकद समेत अन्य सामान था. इस मामले में पूछे जाने पर रेल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें