Advertisement
मालवाहक पलटने से महिला समेत दो जख्मी
सरायरंजन : प्रखंड के तिसवारा गांव के काली मंदिर के समीप एनएच 103 पर एक मालवाहक पलट जाने से महिला सहित दो लोग जख्मी हो गये. उक्त महिला की पहचान अहमदपुर गांव निवासी अनिल सिंह की पत्नी वीणा देवी के रुप में की गयी. वहीं इस हादसे में मालवाहक की चपेट में पास से गुजर […]
सरायरंजन : प्रखंड के तिसवारा गांव के काली मंदिर के समीप एनएच 103 पर एक मालवाहक पलट जाने से महिला सहित दो लोग जख्मी हो गये. उक्त महिला की पहचान अहमदपुर गांव निवासी अनिल सिंह की पत्नी वीणा देवी के रुप में की गयी.
वहीं इस हादसे में मालवाहक की चपेट में पास से गुजर रहा एक आठ वर्षीय बालक भी आ गया. जो कि गांव के ही प्रकाश साह का पुत्र अनिल कुमार था. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को पास के ही निजी क्लिनिक में इलाज के लिये भरती कराया गया. जहां खबर प्रेषण तक दोनों घायलों की इलाज चल रही थी.
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच को घंटों जाम कर दिया. जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. आक्रोशित लोग टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही प्रशासन से गति सीमा लगाने व ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
मौके पर पहुंचे बीडीओ अभिजीत चौधरी व प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनाथ प्रसाद सिंह ने लोगों को उनके मांगों पर उचित करवायी का आश्वासन दिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालवाहक अहमदपुर से मक्का लादकर समस्तीपुर के बाजार समिति जा रहा था. ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित हो गया व पास जाकर ठोकर मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement