22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप की आशंका से सहमे रहे लोग

दलसिंहसराय : दो दिनों से रह रह कर कांपती धरती से लोग दहशतजदा हो गये हैं. सोमवार को तीसरे दिन बच्चे, बूढ़े और जवान घरों के अंदर जाने से हिचकते रहे. बीच बीच में चर्चा उठती रही. अधिकांश लोग घरों के बाहर ही सुरक्षित स्थान पर आसारा तलाशते रहे. लेकिन रात सुकून से गुजर गया. […]

दलसिंहसराय : दो दिनों से रह रह कर कांपती धरती से लोग दहशतजदा हो गये हैं. सोमवार को तीसरे दिन बच्चे, बूढ़े और जवान घरों के अंदर जाने से हिचकते रहे. बीच बीच में चर्चा उठती रही. अधिकांश लोग घरों के बाहर ही सुरक्षित स्थान पर आसारा तलाशते रहे.
लेकिन रात सुकून से गुजर गया. अब मंगलवार को जैसे जैसे समय बीत रहा है लोगों के अंदर भूकंप को लेकर पैदा हुआ डर घटने लगा है. बावजूद इसके कई लोगों के बीच प्राकृतिक विपदा का भ्रम वापस जा नहीं रहा है.
बरबस बाहर निकलते ही अपनी मां की गोद में बैठा किसू पूछ पड़ा कहां है भूकंप. यहां तो कोई दिखता ही नहीं है. आनंद, खुशी, हर्षित, सुमन , मुस्कान ने अपने पापा से पूछा भूकंप दिखता कैसा है. सवालों से घिरे उसके पिता के माथे पर चिंता की स्पष्ट लकीरें तो दिख रही थी लेकिन जुबां पर बच्चों के प्रश्न को लेकर मुस्कान ताकि उनके अंदर किसी तरह का खौफ पैदा न हो.
मोरवा : मंगलवार की दोपहर को मौसम का नजारा देख लोगों के हाल बिगड़ने लगा. अचानक मौसम के बदले मिजाज ने लोगो भूकंप की आशंका से हिला दिया. बैंकों में लिंक फेल होने की वजह से काफी भीड़ थी. मौसम का मिजाज बदला तो लोगों को भूकंप का भय समाने लगा.
लोग सड़कों की ओर दौड़ पड़े. लोगों में अचानक अफरातफरी मच गयी. इधर अंधेरा छा रहा था और लोगों की बेचैनी बढ़ रही थी. कई लोग अपना घर छोड़कर खुले मैदान में आ गये. तेज बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें