फोटो संख्या : 13समस्तीपुर. रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठेकेदार के माध्यम से नियुक्त हुए गेट मित्रों ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. विभिन्न स्थानों से पहुंचे गेट मित्र खुद को कार्यमुक्त होने पर गहरी नाराजगी जता रहे थे. प्रदर्शन के दौरान कार्य मुक्त गेट मित्रों ने कहा कि समस्तीपुर मंडल में 40 गेट मित्रों की बहाली 17 नवंबर 2014 को हुई हुई थी. उसी तिथि से गेट मित्र अपने अपने गेट पर कार्य कर रहे थे. गत 22 अप्रैल 2015 को उन्हेें कार्य से मुक्त कर दिया गया है. जबकि उन्हें रेलवे ने प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया था. इसके बाद कार्य में सभी गेट मित्रों को लगाया गया था. इस क्रम में कार्य किये गये तीन महीने का वेतन भी उन्हेें नहीं दिया गया है. अब कार्य मुक्त कर दिये जाने से सभी बेरोजगार हो गये हैं. ऐसे में उनके समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गेट मित्र रेल प्रशासन से खुद को अविलंब फिर से कार्य पर लगाये जाने की मांग कर रहे थे. मौके पर सरफराज आलम, अब्दुस सहमद, जहांगीर आलम, ललन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, जितेंद्र दास, अशोक बैठा, श्याम कुमार सिंह, राजा लाल सिंह आदि उपस्थित थे.
Advertisement
कार्यमुक्त गेट मित्रों ने किया डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन
फोटो संख्या : 13समस्तीपुर. रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठेकेदार के माध्यम से नियुक्त हुए गेट मित्रों ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. विभिन्न स्थानों से पहुंचे गेट मित्र खुद को कार्यमुक्त होने पर गहरी नाराजगी जता रहे थे. प्रदर्शन के दौरान कार्य मुक्त गेट मित्रों ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement